गोल्डन कार्ड दिखाओ, निश्शुल्क इलाज कराओ

जागरण संवाददाता गाजियाबाद आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड दिखाओ और निश्शुल्क इलाज पाओ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:44 PM (IST)
गोल्डन कार्ड दिखाओ, निश्शुल्क इलाज कराओ
गोल्डन कार्ड दिखाओ, निश्शुल्क इलाज कराओ

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड दिखाओ और निश्शुल्क इलाज पाओ। स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए अब सख्त रुख अपना लिया है। योजना से संबद्ध चिकित्सालयों में यदि गोल्डन कार्ड धारक को इलाज देने के नाम पर लापरवाही की गई तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में सात सरकारी चिकित्सालयों समेत कुल 32 चिकित्सालय योजना से संबद्ध हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का उपचार निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। नौ अगस्त तक गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चल रहा है। लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही जन सुविधा केंद्रों , सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनाए जा रहे हैं। योजना में नाम शामिल है या नहीं, इस बात की जानकारी जिला गाजियाबाद की वेबसाइट से ली जा सकती है। इस योजना के तहत कुल 1,48,079 परिवारों के 7,40,395 सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं। अब तक 1,25,074 लोगों के ही गोल्डन गार्ड बनाए गए हैं। जून में केवल 55 लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 16.09 फीसद लोगों के ही कार्ड बनाए गए हैं।

---------

गोल्डन बनाने के लिए पूरे जिले में अब अभियान चलाया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सकों को लाभार्थियों की सूची देकर उनके हर हाल में कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पचास और निजी चिकित्सालयों को योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

- डॉ. भवतोष शंखधर, सीएमओ

---------

आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध सरकारी चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना जिला संयुक्त चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय जिला एमएमजी चिकित्सालय

---------

आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध निजी चिकित्सालय शिवम हॉस्पिटल राजनगर एपेक्स हॉस्पिटल शास्त्रीनगर जियो हॉस्पिटल खोड़ा मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशांबी गुप्ता हॉस्पिटल खोड़ा लॉयन आई हॉस्पिटल कविनगर दृष्टि आई एंड ईएनटी हॉस्पिटल वैशाली कृष्णा हॉस्पिटल पटेलनगर चौधरी हॉस्पिटल लोनी सेंट जोसफ हॉस्पिटल मरियमनगर श्रेया हॉस्पिटल शालीमार गार्डन आइटीएस सूर्या हॉस्पिटल मुरादनगर अटलांटा हॉस्पिटल वसुंधरा पन्नालाल श्यामलाल हॉस्पिटल नेहरूनगर मानव हॉस्पिटल कविनगर एमिकेयर हॉस्पिटल इंदिरापुरम जीवन हॉस्पिटल मोदीनगर गणेश हॉस्पिटल नेहरूनगर क्लियरमेडी हॉस्पिटल वसुंधरा शकुंतला देवी हॉस्पिटल जीटीरोड सुदर्शन हॉस्पिटल भाटिया मोड़ शिवेन हॉस्पिटल शालीमार गार्डन एपेक्स हेल्थकेयर राजनगर एक्सटेंशन नागर हॉस्पिटल लोहिया नगर मैक्सवेल हॉस्पिटल हापुड़ रोड

chat bot
आपका साथी