खोड़ा में दुकानदार नहीं ले रहे एक व 10 रुपये के सिक्के, लाखों लोग परेशान

फोटो 13 एसबीडी 1 और 2 - सिक्के न लेने का विरोध करने पर दुकानदार सामान ही नहीं देते है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:45 PM (IST)
खोड़ा में दुकानदार नहीं ले रहे एक व 10 रुपये के सिक्के, लाखों लोग परेशान
खोड़ा में दुकानदार नहीं ले रहे एक व 10 रुपये के सिक्के, लाखों लोग परेशान

फोटो 13 एसबीडी 1 और 2

- सिक्के न लेने का विरोध करने पर दुकानदार सामान ही नहीं देते हैं जागरण संवाददाता, खोड़ा :

खोड़ा में दुकानदारों ने खुद से ही एक व 10 रुपये के सिक्के लेना बंद कर दिया है। इससे लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि दुकानदारों से कोई लिखित आदेश दिखाने की बात कहने पर सामान देने से इन्कार कर देते हैं। यह मामला खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के संज्ञान में है इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। न ही कोई लिखित आदेश जारी हो रहा है कि भारतीय मुद्रा न लेने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लाखों लोग परेशान हैं।

खोड़ा निवासी विष्णु गुप्ता का कहना है खोड़ा से सटे इंदिरापुरम, नोएडा और दिल्ली में सभी सिक्के चलते हैं। लोगों का खोड़ा से बाहर आना जाना लगा रहता है। बाहर के दुकानदार यदि सिक्का देते हैं तो लेने से मना नहीं कर पाते हैं लेकिन खोड़ा के दुकानदार न तो एक व 10 रुपये का सिक्का ले रहे हैं और न ही दे रहे हैं। इसका विरोध करने पर दुकानदार सामान देने से मना कर देते हैं।

-------- इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं है। लेकिन भ्रमवश दुकानदार ऐसा कर रहे हैं। इसपर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। - जितेंद्र शुक्ला निवासी शिव पार्क खोड़ा खोड़ा मे सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदारों द्वारा सिक्के न लेना गैरकानूनी है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेते हुए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए। - राजेंद्र द्विवेदी निवासी आजाद विहार खोड़ा --------

बयान :

खोड़ा में एक व 10 रुपये के सिक्के न लिए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। सिक्के सभी दुकानदारों को लेने चाहिए। यदि कोई शिकायत मिलती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी। - केके भड़ाना, अधिशासी अधिकारी, खोड़ा नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी