अनशन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचेंगे शिवपाल यादव

संवाद सहयोगी लोनी। तीन कृषि कानून में संशोधन की मांग को लेकर मंडोला समेत छह गांव के लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:36 PM (IST)
अनशन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचेंगे शिवपाल यादव
अनशन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचेंगे शिवपाल यादव

संवाद सहयोगी, लोनी। तीन कृषि कानून में संशोधन की मांग को लेकर मंडोला समेत छह गांव के लोग अनशन पर बैठे है। लोगों का कहना है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव आज दोपहर 12 बजे उनसे मिलने पहुंचेंगे। लोग नौ दिन से गड्ढों में सांकेतिक समाधि और अनशन पर बैठे है। बृहस्पतिवार को भी अनशन जारी रहा।

अनशन पर बैठे नीरज त्यागी ने बताया कि तीन दिन पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया ने फोन कर आंदोलन कर रहे लोगों से जानकारी ली थी। वार्ता के दौरान उन्होंने लोगों से मिलने के लिए मंडोला आवास विकास परिषद कार्यालय के सामने आने की बात कही थी। जिसपर अनशन स्थल के पास मौजूद अन्य लोगों ने आस - पास के गांव के ग्रामीणों से मिलकर अनशन स्थल पर आने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को चिकित्सकों ने अनशन पर बैठे किसानों के स्वास्थ्य की जांच की। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी ने शुक्रवार दोपहर को आवास विकास परिषद की भूमि अधिग्रहण योजना से प्रभावित किसानों को वार्ता के लिए बुलाया है। अनशन कर रहे लोगों को सूचना दी गई। लेकिन लोगों ने जाने से इंकार कर दिया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया के आने की सूचना मिली है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सतर्क है।

chat bot
आपका साथी