सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

संवाद सहयोगी मोदीनगर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोमवार को उत्थान फांउडेशन ने सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण सेंटर शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:54 PM (IST)
सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोमवार को उत्थान फांउडेशन ने सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण सेंटर शुरू किया। यहां जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसका उद्घाटन नायब तहसलीदार कोमल पंवार व राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने फीता काटकर किया। संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट वागत किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि व फांउडेशन की संस्थापक सचिव डॉ.सोनिका जैन ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर डॉ.सोनिका जैन ने कहा कि सेंटर में आसपास की महिलाओं, बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर संचालन में नीरू भार्गव व अनु महेश्वरी सहयोग करेंगी। अंत में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर देवेंद्र ढींगरा, रूचि गुप्ता, अमित गोयल, क्षमा गुप्ता, ऊषा चौधरी, दीपा त्यागी, ज्योति रानी, अनुला माहेश्वरी, हेमलता, नीलम, सीमा अरोड़ा, शशि ढींगरा आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी