सेठ उमेश कुमार मोदी ने दिए 300 सिलेंडर

जागरण संवाददातामोदीनगर मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने कोराना संकट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:51 PM (IST)
सेठ उमेश कुमार मोदी ने दिए 300 सिलेंडर
सेठ उमेश कुमार मोदी ने दिए 300 सिलेंडर

जागरण संवाददाता,मोदीनगर: मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने कोराना संकट काल में कोविड मरीजों की सहायता के लिए मोदी स्टील से 300 आक्सीजन गैस सिलेंडर दिए हैं। गैस सिलेंडरों की पहले टेस्टिग होगी। इसके बाद उनमें आक्सीजन गैस भरकर लोगों के लिए उपलब्ध होगी। मोदी शुगर मिल के महाप्रबंधक पीआर डीडी कौशिक ने बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर मारामारी मच रही है। लोगों को भरे ही बात तो दूर खाली सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में सेठ उमेश कुमार मोदी ने जन सहायता के लिए मोदी स्टील इंडस्ट्री से 300 सिलेंडर लोगों के उपयोग के लिए दिए हैं। एसडीएम को इससे अवगत करा दिया गया है। एसडीएम ने उनको टेस्टिग के लिए इंदिरापुरम भिजवाया है। वहां से आने के बाद उनका उपयोग लोगों की सहायता के लिए हो सकेगा। -हिदू युवा वाहिनी कर रही सहयोग: हिदू युवा वाहिनी गाजियाबाद भी कोरोना काल में लोगों की मदद में पीछे नहीं है। वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को आक्सीजन की दिक्कत हो रही है। इसी के चलते लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश हो रही है। मुरादनगर में बस अडडे के पास हिदू युवा वाहिनी के कार्यालय पर सिलेंडरों की उपलब्धता कराई जा रही है। रोजाना 25-30 लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। -दो गांवों में कराया सैनिटाइजेशन:

कोरोना के खतरे को देखते हुए विधायक डा. मंजू शिवाच ने तहलैटा व सौंदा गांव में सैनिटाइजेशन कराया। विधायक ने ग्रामीणों को डाक्टरी सलाह भी दी कि कोरोना में कैसे लोग सावधानी बरतें। विधायक ने ग्रामीणों को जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई और कोरोना से संक्रमित लोगों को घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी