वीडियो कॉल पर भाई को देखकर की लंबी उम्र की कामना

जासं गाजियाबाद शहर भर में बहनों ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए भाइयों को राखी बांधी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:31 PM (IST)
वीडियो कॉल पर भाई को देखकर की लंबी उम्र की कामना
वीडियो कॉल पर भाई को देखकर की लंबी उम्र की कामना

जासं, गाजियाबाद : शहर भर में बहनों ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए भाइयों को राखी बांधी। इस साल वीडियो कॉल पर बहन को देखकर कई भाइयों खुद तो कई ने दूसरों से राखी बंधवाई। जिन भाई बहनों ने एक साथ रहकर पर्व मनाया उन्होंने भी इस साल खरीदारी नहीं की। बहनों ने भाइयों से इस साल मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने का भी वचन लिया।

कोरोना महामारी में सब कुछ बदल सा गया है। तीज त्योहार मनाने का तरीका बदला तो रक्षाबंधन भी इस साल ज्यादातर भाई बहनों ने ऑनलाइन ही मनाया। इस साल कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए बहनें भाई के घर नहीं गई। तो साथ ही कई भाई घर से बाहर रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं घर नहीं गए। कई भाइयों ने वीडियो कॉल पर बहन को देखकर खुद ही राखी बांध ली या किसी दूसरे से बंधवा ली। वहीं बहनों ने भी भाई को वीडियो कॉल पर देखकर गोले को टीका किया और अपना व्रत खोला और बहनों ने भाइयों की लंबी आयु की कामना की। कई भाइयों ने भी इस साल ऑनलाइन दक्षिणा दी। जिन भाई बहनों को साथ रहकर त्योहार मनाने का मौका मिला उन्होंने भी त्योहार से खरीदारी करना उचित नहीं समझा। कोरोना संक्रमण से अपनी और भाई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर बहनों ने अपने हाथ से बनी राखी बांधी को मिठाई भी इस साल घर पर ही बनवाई। इस साल पर्व के लेकर सोशल मीडिया पर काफी उत्साह देखा गया। जो भाई बहन साथ मिलकर इस साल त्योहार नहीं मना पाए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और तस्वीरें साझा की।

chat bot
आपका साथी