अपनी जान खतरे में डालकर की दूसरों की सेवा, मिला सम्मान

-कोरोना योद्धाओं ने अपने अनुभव किए साझा दैनिक जागरण की पहल की जमकर हुई सराहना फो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:48 PM (IST)
अपनी जान खतरे में डालकर की दूसरों की सेवा, मिला सम्मान
अपनी जान खतरे में डालकर की दूसरों की सेवा, मिला सम्मान

-कोरोना योद्धाओं ने अपने अनुभव किए साझा, दैनिक जागरण की पहल की जमकर हुई सराहना फोटो नं.- 25मोदी- 1 से 12 तक

फोटो नं.- 25मोदी- 16 से 25 तक जागरण संवाददाता,मोदीनगर: दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कनन ग्रीन्स सोसायटी में शनिवार को दैनिक जागरण का कोरोना योद्धा सम्मान समारोह शानदार रहा। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के अलावा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दैनिक जागरण के प्रयास की सराहना की। सम्मान पाकर कोरोना योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा किए और आगे और दोगुनी मेहनत से जनसेवा में लगने का पूरा पूरा भरोसा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम आदित्य प्रजापति, मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, कनन ग्रीन्स के चेयरमैन रविद्र गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. पवन सिंहल ने संयुक्त रूप से दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद गुप्ता जी व नरेंद्र मोहन गुप्ता जी के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। एसडीएम आदित्य प्रजापति ने कहा कि दैनिक जागरण पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक सरोकार को भी विशेष तरजीह देता है। इसलिए पाठकों के अंदर दैनिक जागरण की अपनी अलग पहचान है। मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने कहा कि दैनिक जागरण समाज को दिशा देने का काम करता है। इसलिए आज यह समाचार पत्र नंबर-एक बना हुआ है। रविद्र गर्ग व डा. पवन सिंहल ने कहा कि दैनिक जागरण एक समाचार पत्र ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। सभी अतिथियों का कनन ग्रीन्स के चेयरमैन रविद्र गर्ग ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि अपनी जान खतरे में डालकर समाज की सेवा करने वाले लोगों का ऋण कभी नहीं उतर सकता। हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम उनका सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाएं।

-इनका हुआ सम्मान:

कोरोना काल में 24 घंटे अपनी सेवा देने व निश्शुल्क कोरोनारोधी टीकाकरण कराने के लिए वरिष्ठ सर्जन डा. देवेंद्र शिवाच, सफाई व्यवस्था बेहतर करने में योगदान देने वाले नगरपालिका के सच्चे सेवक वीरेंद्र कुमार, मोदीनगर के सीनियर फार्मासिस्ट किरणपाल सिंह, मुरादनगर के सीएचसी प्रभारी डा. कैलाशचंद को बिना छुट्टी लिए ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा रोजगार देने के साथ लोगों की सेवा में निश्शुल्क भंडारे आयोजित कराने समेत मास्क और सैनिटाइजर आदि राहत सामग्री वितरण कराने के लिए मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंधक निदेशक उमेश कुमार मोदी को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। उमेश मोदी की अनुपस्थिति में मोदी शुगर मिल में महाप्रबंधक पीआर डीडी कौशिक को सम्मानित किया गया। साथ ही, डा. भारत भूषण, डा. प्रियंका समानिया, डा. निधि साहू, डा. सुरभि, डा. शिवि अग्रवाल, चालक प्रेम सिंह, अजय शर्मा, विरेंद्र कुमार, रश्मि, रूबी वर्मा, इस्माइल खान, विरेंद्र कुमार गुप्ता को कोरोना काल में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा:

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल, चेयरमैन मोदीनर अशोक माहेश्वरी, भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, आशीष चौधरी, मनीष च ौधरी, अमित च ौधरी, भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य पुष्पेंद्र रावत, संजीव त्यागी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतेंद्र त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णबीर सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नीरज त्यागी, गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला सचिव विनोद धामिया, वार्ड-1 से जिला पंचायत सदस्य अमरपाल सिंह, वार्ड-7 से जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल चौधरी, रालोद के वरिष्ठ नेता जगत सिह दौसा, रणबीर दहैया, युवा के जिलाध्यक्ष कपिल चौधरी, सतेंद्र तोमर, रामभरोसेलाल मौर्य, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह, एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह, टीआई सुरेंद्र कुमार तिवारी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सोनी, देवेंद्र चौधरी, विनोद वैशाली, ललित अरोड़ा, उद्यमी राजकुमार ढींगरा, राज ढींगरा, अजय ग्रोवर, एसके गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. दीपा त्यागी, उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर के चेयरमैन संजय गुप्ता, समाजसेविका अनुप्रीत कौर, जसमीत सिंह, शिव आटो मोबाइल के निदेशक विपिन चौधरी, व्यापारी नेता पंकज गर्ग, खिमावती के पूर्व प्रधान अनिल त्यागी, एसआरएम के मीडिया प्रभारी नितिन धामा, उज्जवल भारत पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजमोहन शर्मा, ओमसन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गुप्ता, जगन्नाथ इंस्टीटयूट के निदेशक डा. देवराज शर्मा, पप्पन शर्मा, उद्यमी अशोक भैया, भाकियू नेता पवन कुमार उर्फ लालाराम, पप्पी नेहरा, सर्वसमाज से कुलदीप त्यागी, पूर्व पार्षद प्रेमचंद त्यागी, मा. जगदेव त्यागी बहादुरपुर, धनप्रकाश त्यागी, मोदी कालेज के प्रधानाचार्य सतीशचंद अग्रवाल, प्रवीण जैनर, मिलेनियम स्कूल के प्रधानाचार्य भीषम सिंह, एकलव्य स्कूल की प्रधानाचार्य डा. रूपा त्यागी, छाया पब्लिक के वाइस चेयरमैन डा. अरुण त्यागी, अमित त्यागी, प्रदीप बोस, पीसीएमए के अध्यक्ष डा. एसके शर्मा, अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उत्तम त्यागी, नकुल त्यागी, योगाचार्य कपिल त्यागी, अमित त्यागी, अश्विनी त्यागी, पूर्व सभासद भूषण त्यागी आदि अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कनन ग्रीन्स निदेशक साहिल गर्ग, कनन ग्रीन्स के प्रबंधक विनीत चौधरी, राजीव चौहान, नरेंद्र राणा व रिकी त्यागी का भी सहयोग रहा।

-----------------

इनका रहा विशेष सहयोग:

कार्यक्रम को सफल बनाने में कनन ग्रीन्स के चेयरमैन रविद्र गर्ग, उमेश मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंधक निदेशक उमेश कुमार मोदी, जीवन अस्पताल के निदेशक डा. देवेंद्र शिवाच, हीरो ग्लोब मोटो मोदीनगर के चेयरमैन मनीष त्यागी, मोटर क्राफ्ट के जीएम हरीश त्यागी, राम निवास श्रीनिवास के प्रोपराइटर राज बब्बर त्यागी, आरडी इंजीनियरिग कालेज के चेयरमैन राकेश शर्मा व हेड एडमिशन सेल विवेक त्यागी का सराहनीय योगदान रहा। दैनिक जागरण की टीम ने इन सभी का आभार व्यक्त किया।

-----

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में डा. शिवि अग्रवाल, लैब टैक्नीशियन अभिनव कुमार, वेन चालक प्रेम सिंह, डा. सुरभि, डा. निधि साहू, डा. भारत भूषण व डा. प्रियंका समानिया ने विशेष योगदान दिया। कोरोना के पीक समय में इन सभी लोगों ने पारिवारिक जिम्मेदारियों को तरजीह न देकर ड्यूटी को तवज्जो दी। इसके अलावा सम्मान सेवा के क्षेत्र में वीरेंद्र कुमार गुप्ता व पार्षद अजय शर्मा का योगदान भी सराहनीय रहा। इन्होंने अपनी जान की परवाह न कर लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

-------------------

रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं जेपी सिंह की कविताओं ने लोगों में उत्साह भर दिया। देर तक लोग उनकी सराहना करते रहे।

chat bot
आपका साथी