विधायक ने किया कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का निरीक्षण

फोटो नं.- 3मोदी-39 - तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश संवाद सहयोगी मोदीनगर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:56 PM (IST)
विधायक ने किया कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का निरीक्षण
विधायक ने किया कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का निरीक्षण

फोटो नं.- 3मोदी-39

- तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

क्षेत्र में चल रहे कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का मंगलवार को विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने निरीक्षण किया। वहां टीकाकरण कराने आए लोगों से उन्होंने बातचीत कर व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया ली। सबसे पहले विधायक आदर्शनगर स्थित पीबीएएस कन्या इंटर कालेज में चल रहे शिविर में पहुंचीं। वहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने स्टाफ नर्स कोमल और पम्मी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इसके बाद विधायक गांव भटजन पलौता, प्रथमगढ़ और सैदपुर पहुंची, वहां उन्होंने ग्रामीणों से कोरोनारोधी टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। अंत में वे लतीफपुर तिबड़ा गांव में पहुंची, वहां विधायक व ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने संयुक्त रूप से टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुभाष सांगवान, अमित तिसावर, संजय, प्रमोद, दीपक कर्दम, हिमांशु थापर, नवीन जायसवाल, ललित त्यागी, जीत सिंह, अंकित गोयल, आशीष चौधरी, हिमांशु सिंह, मनीष चौधरी, मुनेंद्र चौधरी, विशाल गहलोत, शिवम सैन आदि उपस्थित रहे। उधर रुकमणि स्कूल में व्यापारियों द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें 550 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस दौरान स्वदेश जैन, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, महेश तायल, रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा गोविदपुरी में निष्काम सेवा जत्था द्वारा भी टीकाकरण शिविर लगाया गया।

chat bot
आपका साथी