सरकारी जमीन कब्जामुक्त करने की दी हिदायत

- कार्रवाई के तहत करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त फोटो नं.- 22मोदी-7 जागरण संवाददाता म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:40 PM (IST)
सरकारी जमीन कब्जामुक्त करने की दी हिदायत
सरकारी जमीन कब्जामुक्त करने की दी हिदायत

- कार्रवाई के तहत करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त

फोटो नं.- 22मोदी-7

जागरण संवाददाता मुरादनगर :

एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में गुरुवार को मुरादनगर की अनाज मंडी में पीपी एक्ट के मामलों को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह व मुरादनगर समेत राजस्व विभाग के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने तहसीलदार व नगरपालिका के अधिकारियों से पीपी एक्ट के मामलों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में नहीं होने दिए जाएंगे। इसमें विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रावली रोड, चुंगी नंबर तीन , पाइपलाइन मार्ग पर पीपी एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों में मौके की स्थिति को जाकर देखा और कब्जेदारों को हिदायत दी कि वे जल्द से जल्द जमीनों से कब्जा छोड़ दें अन्यथा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग की टीम को उन पर लगाए गए जुर्माने को वसूलने के एसडीएम ने आदेश दिए।

सरकारी जमीन कराई कब्जामुक्त :

तहसीलदार प्रकाश सिंह की अगुवाई में मोदीनगर नगरपालिका की टीम ने गुरुवार की शाम को करोड़ों की कीमत की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। तहसीलदार ने कब्जेदार के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मोदीनगर ईओ शिवराज सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर आरोपित का लंबे समय से अवैध कब्जा था। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी