गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई गंगनहर में डुबकी

जागरण संवाददाता मुरादनगर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों लोगों ने गंगनहर म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:49 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई गंगनहर में डुबकी
गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई गंगनहर में डुबकी

जागरण संवाददाता, मुरादनगर:

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों लोगों ने गंगनहर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान कई लोग गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे तो पुलिस व गोताखोरों ने सकुशल उनको बाहर निकाला। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को तड़के चार बजे से ही गाजियाबाद समेत आसपास से लोग गंगनहर पहुंचने शुरू हो गए थे। नौ बजे के आसपास हजारों लोग स्नान करने के लिए वहां पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए गंगनहर पर पुलिसबल भी पहुंच गया। उन्होंने बिना वजह भीड़ एकत्र कर रहे लोगों को वहां से हटाया और मंदिर के महंत को भीड़ को एकत्र न होने देने की हिदायत दी। इस दौरान रवि निवासी कालका गढी चौक, गाजियाबाद समेत कई लोगों को पुलिस और गोताखोरों की सक्रियता से बचा लिया गया। इस बारे में मुरादनगर एसएचओ हरिओम सिंह ने बताया कि गंगनहर पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी गई। वहां अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी