टमाटर हुआ 80 के पार, प्याज ने भी निकाले आंसू

जागरण संवाददाता मोदीनगर सब्जियों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। टमाटर जहां और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:55 PM (IST)
टमाटर हुआ 80 के पार, प्याज ने भी निकाले आंसू
टमाटर हुआ 80 के पार, प्याज ने भी निकाले आंसू

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : सब्जियों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। टमाटर जहां और लाल हुआ है, वहीं प्याज की कीमतें भी आसमान पर हैं। दूसरी सब्जियों के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है।

सब्जी के थोक व्यापारियों की मानें तो बारिश में सब्जियों की फसलें बर्बाद होने से भाव में इजाफा हुआ है। सितंबर माह के पहले सप्ताह में टमाटर 20-25 रुपये प्रति किलो था। इसके बाद टमाटर का भाव धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हुआ और एक सप्ताह पहले तक 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन अब टमाटर और लाल हो गया। टमाटर बाजार में 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। प्याज के भाव 50 के पार पहुंच गए हैं। तेल, रिफाइंड की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं।

गृहणी कविता सिंह कहती हैं कि सब्जियों के अलावा खाद्य तेल की कीमतें आसमान पर हैं। अन्य खाद्य सामग्री की कीमतें पहले की अपेक्षा बढी हैं। ऐसे में आम आदमी की कमर टूट रही है। हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष जोगेश नेहरा का कहना है कि बारिश से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। इसके बाद सब्जियों की आवक प्रभावित हो गई। पोली हाउस की सब्जियों ने स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में किया हुआ है। -सब्जियों का भाव

अब पहले

टमाटर- 80 50

प्याज- 50 40

शिमला मिर्च- 80 60

गोभी- 80 70

खीरा- 40 30

भिडी- 50 35

करेला- 40 30

बैंगन- 40 30 उपरोक्त सब्जियों के भाव प्रति किलो के हिसाब से हैं। भाव मोदीनगर मुरादनगर की प्रमुख सब्जी की दुकानों से जानकारी प्राप्त कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी