रोडरेज में युवक को लाठी-डंडों से पीटा

संवाद सहयोगी मोदीनगर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राजचौपले के पास रविवार रात रोडरेज की घ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST)
रोडरेज में युवक को लाठी-डंडों से पीटा
रोडरेज में युवक को लाठी-डंडों से पीटा

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राजचौपले के पास रविवार रात रोडरेज की घटना में दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट में युवक को काफी चोट आई हैं। मामले में युवक की तहरीर पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली के रहने वाले अक्षय कुमार अपनी कार से रविवार को मेरठ जा रहे थे। इस बीच जब वे मोदीनगर में राजचौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने उनकी कार ने साइड मार दी। इससे नाराज अक्षय ने थोड़ी ही दूरी पर उन्हें रोक लिया। उनसे कार सही कराने का खर्च मांगने लगे। आरोप है कि दूसरी कार से निकले लोग उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इतने ही एक आरोपित कार से लाठी निकालकर लाया और अक्षय पर हमला कर दिया। सड़क पर ही उन्हें खूब पीटा। हंगामा होता देख आसपड़ोस के लोग अक्षय को बचाने दौड़े। इतने ही आरोपित कार में बैठकर वहां से भाग गए। आसपड़ोस के लोगों ने अक्षय का उपचार कराया। सोमवार सुबह घायल अक्षय मोदीनगर थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान की जा रही है। राजचौपले के निकट लगती है निवाड़ी रोड चौकी पुलिस की ड्यूटी

- राजचौपले व आसपास का क्षेत्र निवाड़ी रोड चौकी के क्षेत्र में लगता है। वहां रात के समय चौकी से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है। लेकिन, रविवार रात जब घटना हुई तो वहां कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। इस तरह पुलिस की लापरवाही से ही आपराधिक घटना बढ़ रही है। यदि वहां पुलिसकर्मी तैनात रहते तो आरोपित अक्षय को पीटने की हिम्मत ना करते।

chat bot
आपका साथी