विवाहिता को जलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की सुदामापुरी कालोनी में विवाहिता के कपड़ों में आग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:21 PM (IST)
विवाहिता को जलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में रिपोर्ट दर्ज
विवाहिता को जलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

कोतवाली क्षेत्र की सुदामापुरी कालोनी में विवाहिता के कपड़ों में आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घटना एक साल पहले की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि जून 2020 में मोदीनगर की ब्रह्मपुरी कालोनी की नेहा की शादी सुदामापुरी में विशाल के साथ हुई थी। आरोप है कि तभी से ससुराल के लोग दहेज में बुलेट बाइक व नकदी मांग रहे थे। आए दिन वे उन्हें पीटते थे। लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा था। नेहा के अनुसार, 29 दिसंबर को भी पति उनसे दहेज में बुलेट लाने के लिए कहने लगा। जब उन्होंने मना किया तो पति आग-बबूला होकर उनके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, उनके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर कपड़ों में आग लगा दी। ससुराल के दूसरे लोग यह सब देखते रहे। लेकिन किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठाई। घर से धुआं उठता देख आसपड़ोस के लोग वहां पहुंचे और नेहा को बचाया। नेहा के स्वजन को भी सूचना दी। थोड़ी देर में ही स्वजन मौके पर पहुंचे और नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन के अनुसार, नेहा का शरीर काफी जल चुका है। उनके एक कान से सुनने की क्षमता भी खत्म हो गई। मामले में उन्होंने स्थानीय स्तर पर शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी के यहां गुहार लगाई। इस मामले में एसएचओ मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित पति विशाल, ससुर सुनील, सास सुनीता, ननद मीनू, जेठ सन्नी व जेठानी आरती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तमाम बिदुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी