जल्द मोदीनगर को मिलेगी दो पुलिस चौकियों की सौगात

मोदीनगर में बस स्टैंड व कस्बा रोड चौकी बनने का रास्ता साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 08:44 PM (IST)
जल्द मोदीनगर को मिलेगी दो पुलिस चौकियों की सौगात
जल्द मोदीनगर को मिलेगी दो पुलिस चौकियों की सौगात

विकास वर्मा, मोदीनगर : मोदीनगर में बस स्टैंड व कस्बा रोड चौकी बनने का रास्ता साफ हो गया है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। जिलास्तर से स्थानीय पुलिस को चौकी के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

दरअसल, मोदीनगर थाना क्षेत्र में कुल सात हलके लगते हैं, जिनमें कादराबाद, गोविदपुरी, निवाड़ी रोड, मोदीपोन, शाहबनगर, कस्बा एवं बस स्टैंड शामिल हैं। इनमें कस्बा और बस स्टैंड को छोड़कर सभी जगह पुलिस चौकी बनी हुई है। इन दोनों हलकों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। चौकी नहीं होने के कारण उन्हें शिकायत के लिए थाने जाना पड़ता है। इससे समय की बर्बादी होती है। लोगों की समस्या को देखते हुए काफी समय से यहां चौकी बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते हर बार काम रुक जाता है। थाने द्वारा भी इसको लेकर जिला स्तर पर पत्र लिखे जा चुके हैं। इस पर अब स्थानीय पुलिस को चौकी बनवाने के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश मिले हैं। एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि इसको लेकर पहले भी थाने से जिला स्तर पर पत्र लिखा गया था। अब निर्देश मिलने पर चौकी के लिए जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू दी है। बस स्टैंड हलके पर नियुक्त होता है चौकी प्रभार : बस स्टैंड हलके पर चार दारोगाओं की ड्यूटी लगाई जाती है। कागजों में यहां चौकी प्रभारी की भी नियुक्ति होती है, लेकिन उनके बैठने के लिए चौकी नहीं है। इसी हलके में तिबड़ा गांव के अलावा भूपेंद्रपुरी, चूना भट्ठी समेत अन्य कालोनी शामिल हैं, जहां से रोजाना झगड़े की सूचना मिलती है, लेकिन चौकी नहीं होने के कारण लोगों को शिकायत के लिए थाने जाना पड़ता है। इतना ही नहीं, तिबड़ा रोड से गुजर रहे रजवाहे के आसपास तो रात के समय जाने से भी लोग कतराते हैं। ऐसे में चौकी बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उधर, कस्बा रोड पर फिलहाल अस्थाई चौकी बनी है। बड़ी आबादी इस क्षेत्र में रहती है। क्राइम पर लगेगा अंकुश : चौकी बनने से वहां हमेशा पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। ऐसे में घटना पर तुरंत टीम पहुंचकर काबू पा सकेगी। लोग चौकी पहुंचकर शिकायत कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी