सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, बिगड़ रहा रसोई का बजट

-पिछले दो सप्ताह में दो से ढाई गुना बढ़ गए सब्जियों के दाम -फोटो नं.- 2मोदी-1 जागरण संवाददा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:26 PM (IST)
सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, बिगड़ रहा रसोई का बजट
सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, बिगड़ रहा रसोई का बजट

-पिछले दो सप्ताह में दो से ढाई गुना बढ़ गए सब्जियों के दाम -फोटो नं.- 2मोदी-1 जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

महंगाई की आंच सब्जियों तक भी आ पहुंची है। पिछले दो सप्ताह में सब्जियों के दाम में दो से ढाई गुना तक का इजाफा होने से रसोई का बजट एक बार फिर गड़बड़ा गया है। टमाटर जहां लगातार लाल हो रहा है। वहीं, मिर्च और प्याज भी तीखी होती जा रही है, जिससे तड़का लगाते समय गृहणियों को झटका लग रहा है। सब्जियों की अचानक बढ़ी कीमतों के पीछे की वजह बारिश और आयात-निर्यात का प्रभावित होना माना जा रहा है। मौसमी सब्जियों का बारिश होने के बाद उत्पादन प्रभावित हुआ है। किसानों का कहना है कि टमाटर, मिर्च, लौकी, तोरई, शिमला मिर्च, भिडी, खीरे की फसल में इस समय रोग आ गया है। रोगों की रोकथाम के लिए इसलिए दवा आदि का छिड़काव नहीं हो पा रहा है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है। छिड़काव में डाली गई दवा बारिश में धुल में गई। सब्जी की आवक भी इससे भी प्रभावित हुई है और मंडी में रौनक भी नहीं दिख रही है। हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी के थोक आढ़ती जोगेश नेहरा का कहना है कि अभी अगले एक माह तक ऐसे ही दाम बढ़ने की उम्मीद है। बारिश बंद होने व नई फसल आने पर ही जाकर राहत मिलेगी। गोविदपुरी निवासी अनुप्रीत कौर कहती है कि महंगाई की मार से पहले ही बजट बिगड़ रहा है। अब सब्जियों ने रही सही कसर पूरी कर दी।

-पॉलीहाउस दे रहा राहत:

सरकार के प्रयास और जागरूकता के चलते पॉलीहाउस बनाकर सब्जी उगाने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पॉलीहाउस में जहां बेमौसमी सब्जियां भी उगाई जा रही हैं। वहीं, सब्जियों में रोग भी कम लगता है और किसानों को उत्पाद की सही कीमत मिलती है। सब्जी विक्रेता नहीम बताते हैं कि पॉलीहाउस को लेकर किसानों में रुचि बढी है। भले ही सब्जियों के दाम बढ़े हैें, लेकिन हर मौसम में कोई भी सब्जी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

-सब्जियों के भाव

सब्जी पहले अब

1-टमाटर 20 45

2-शिमला मिर्च 25 50

3-भिडी 30 40

4-तोरई 20 35

5-लौकी 15 25

6-बैगन 15 30

7-अरबी 15 25

8-अदरक 60 120

9-प्याज 15 30

- सभी सब्जियों के भाव प्रति किलो में हैं और मोदीनगर-मुरादनगर के पांच बड़े सब्जी विक्रेता से प्राप्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी