हाथरस कांड को लेकर सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, तहसील पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी मोदीनगर हाथरस प्रकरण पीड़िता को न्याय दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर बृहस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:24 PM (IST)
हाथरस कांड को लेकर सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, तहसील पर किया प्रदर्शन
हाथरस कांड को लेकर सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, तहसील पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

हाथरस प्रकरण पीड़िता को न्याय दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर सफाईकर्मियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामांकित ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रतीत कुमार को सौंपा। सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो शहर में सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले बृहस्पतिवार दोपहर बड़ी संख्या में सफाईकर्मी तहसील परिसर में इकट्ठा हुए। सभी ने हाथरस प्रकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान सफाईकर्मियों का कहना था कि इस सरकार में कानून का राज बिल्कुल खत्म हो गया है। आरोपित खुले घूम रहे हैं। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान वहां पहुंचे नायब तहसीलदार प्रतीत कुमार से सफाईकर्मियों ने कहा कि हाथरस कांड में पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दिलाई जाए। परिवार को निश्शुल्क शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा उक्त घटना में कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही घटना के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाई जाए। सभी बातों को नायब तहसीलदार ने सुना और उनकी बात को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सफाईकर्मियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो, शहर में सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर रामपाल घोगलिया, आलोक भारती, रवि कश्यप, महेश कश्यप, संदीप जीनवाल, जयभगवान, सुरेंद्र, श्रीचंद गौतम, विनोद गौतम,राजेंद्र कुमार, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी