संदिग्ध हालात में वाणिज्य कर विभाग के बाबू की मौत

वाणिज्य कर विभाग में तैनात बाबू की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। कविनगर थानाक्षेत्र निवासी बाबू को चार जून को संदिग्ध हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि मनमोहन खुल्वे विवेकानंद नगर में रहते थे। बृहस्पतिवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:48 PM (IST)
संदिग्ध हालात में वाणिज्य कर विभाग के बाबू की मौत
संदिग्ध हालात में वाणिज्य कर विभाग के बाबू की मौत

जासं, गाजियाबाद: वाणिज्य कर विभाग में तैनात बाबू की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। कविनगर थानाक्षेत्र निवासी बाबू को चार जून को संदिग्ध हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि मनमोहन खुल्वे विवेकानंद नगर में रहते थे। बृहस्पतिवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस पहुंची। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत का कारण पता नहीं चल सका। इस कारण विसरा प्रिजर्व कर एफएसएल भेजा गया है। एसएचओ के मुताबिक मनमोहन के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिली है। हालांकि स्वजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी