लापरवाही पर तीन अधिकारियों को वेतन रोका, 21 को नोटिस

जिलाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती की जाएगी। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन और सर्विलांस के लिए भी नई रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:10 PM (IST)
लापरवाही पर तीन अधिकारियों को वेतन रोका, 21 को नोटिस
लापरवाही पर तीन अधिकारियों को वेतन रोका, 21 को नोटिस

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को जिले के कंटेनमेंट जोनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंटेनमेंट जोन में लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी ने तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट समाज कल्याण अधिकारी संजय व्यास व वाणिज्यकर अधिकारियों चंद्रशेखर और विजय कालरा के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 21 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती की जाएगी। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन और सर्विलांस के लिए भी नई रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। दोबारा से किया जाएगा एक्टिव

जिलाधिकारी ने बताया कि अनलॉक के बाद पुलिस की गतिविधियां कोरोना को लेकर सीमित हो गई थीं। पुलिस को दोबारा एक्टिव किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में संबंधित थाना क्षेत्रों में एसएचओ नियमित भ्रमण करेंगे। साथ ही कंटेनमेंट जोन की सभी गतिविधियां एसएचओ, सीओ व एसपी को रखनी होगी। पुलिस की कमी के चलते पीआरडी व होमगार्डों को लगाया जाएगा। उन्होंने सिविल डिफेंस को भी निर्देश दिए हैं कि वह प्रत्येक जोन में वार्डन लगाकर मॉनिटरिग कराएंगे। वर्तमान में 317 कंटेनमेंट जोन हैं। हर कंटेनमेंट जोन को एक नंबर दिया जाएगा, यदि 14 दिन तक कोई केस नहीं आता है तो उससे सील हटा दी जाएगी। यदि कोई केस आता है तो उसी नंबर पर प्लस ए समेत अन्य नंबर डालें जाएंगे। गंभीर मरीजों पर रहेगी निगाह

जिलाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस टीम से केस निकलने पर सर्वे कराया जाएगा। इसमें गंभीर मरीजों जिनमें लंबी बीमारी के मरीज, कैंसर पीड़ित, ब्लड प्रेशर, शुगर व किडनी से प्रभावित, दिल से संबंधित बीमारी, 60 साल से अधिक उम्र, आइएलआइ या सारी के मरीज हैं तो उनकी 100 फीसद टेस्टिग कराई जाएगी। इसी प्रकार पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन में मास्क न पहनने वाले, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सर्विलांस में लगाई गई हैं 861 टीम

जिले में कंटेनमेंट जोन व नॉन कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस का काम जिलाधिकारी ने सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 861 सर्विलांस टीम लगी हुई हैं। 150 सुपरवाइजर, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के ऊपर एडीएम भूमि अध्याप्ति को प्रभारी नियुक्त किया गया है। एडीएम के साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह को तैनात किया गया है ,जो सभी से समन्वय कर मॉनिटरिग कर रहे हैं। सर्विलांस टीम को समय से निकालने, उनकी गतिविधियो की समीक्षा करने के साथ रणनीति बनाने का काम भी तय कराया जा रहा है। सर्विलांस की टीम ने कंटेनमेंट जोन में 1810 व्यक्तियों को चिह्नित किया है, इसमें 1477 का टैस्ट कराने के बाद 165 पॉजिटिव पाए गए और बाकी नेगेटिव आए। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से 103 ठीक हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी