अनुपस्थित सात कर्मियों का वेतन रोका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:13 PM (IST)
अनुपस्थित सात कर्मियों का वेतन रोका
अनुपस्थित सात कर्मियों का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुपस्थित पाए गए सात कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही उनका स्पष्टीकरण भी तलब किया है। निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और कार्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने उप श्रमायुक्त कार्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां अनुपस्थित तीन कर्मचारियों का वेतन रोका गया।

जिलाधिकारी मंगलवार को अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया, साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दी समय पर कार्यालय आएं और सभी लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। कार्य पूरा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। कार्यालय में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यालय को साफ-सुथरा रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनावश्यक रूप से आने वाले व्यक्तियों को रोका जाए। कार्यालय में मौजूद कोविड हेल्प डेस्क को प्रभावी बनाने और एक कर्मचारी को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी डीएम ने दिए। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद नहीं मिले, इस पर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा कार्यालय में गैर मौजूद सात कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए और उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उप श्रम आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में उप श्रमायुक्त मौजूद मिले लेकिन उनके अधीनस्थ तीन कर्मचारी गैर मौजूद मिले जिनका स्पष्टीकरण भी तीन दिनों में मांगा गया है। साथ ही तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में पहुंचे। उनके निर्देशन में कई अधिकारियों ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी