शत प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम, खिले छात्रों के चेहरे

फोटो 29 - सीबीएसई बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम आया जागरण संवाददाता साहिबाबाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:45 PM (IST)
शत प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम, खिले छात्रों के चेहरे
शत प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम, खिले छात्रों के चेहरे

फोटो : 29 - सीबीएसई बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम आया जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं का परिणाम घोषित किया। साहिबाबाद के सभी स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम रहा। बच्चों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों के साथ सफल होने की खुशियां मनाई। साहिबाबाद से दो छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। सेठ आनंद जयपुरिया स्कूल के रौनक गुप्ता और दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र वंश रैना 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ ट्रांस हिडन के टापर बने।

कोरोना की वजह से इस साल भी बच्चों ने आनलाइन पढ़ाई की। कोरोना काल में अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई में बहुत सहयोग किया। अभिभावक और बच्चों को परिणाम का शिद्दत से इंतजार था। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर को परिणाम घोषित हुआ। पहले से ही कुछ बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। साहिबाबाद के सभी स्कूलों का परिणाम सौ फीसद रहा। वनस्थली पब्लिक स्कूल की चेष्ठा भंडारी ने 99.4, मानिक देव आजाद ने 99.2, दिव्यांशी मिश्रा ने 99.2, डीएवी पब्लिक स्कूल के अनीस प्रकाश ने 99, जेकेजी पब्लिक स्कूल के सारा जानगिड ने 99.4, ध्रुव गोयल ने 99.2, मान्या वाष्र्णेय ने 99, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वैभव धर ने 99.4, आरोही राय ने 99.2, यश धीमान ने 99.2, स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर की स्नेहा झा ने 99.6, रितु कुमारी ने 99.4, सन वैली पब्लिक स्कूल के सुभोश्री पाल 99.2 और आर्य श्रीवास्तव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

---------- स्कूल : सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

विद्यार्थी : प्रतिशत

रौनक गुप्ता : 99.8

अनुष्का शर्मा : 99

अरिहान अनदोत्रा : 99

मलय कैडिया : 99

अनविदा दास : 98.8

-----

दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद

वंश रैना : 99.8

सुहानी दुबे : 98.4

हरि मिलन अरोरा : 96.4

साक्षी शर्मा : 96.2

------

वनस्थली पब्लिक स्कूल

चेष्ठा भंडारी : 99.4

मानिक देव आजाद : 99.2

दिव्यांशी मिश्रा : 99.2

आदित्य राज : 99

अंकुर शर्मा : 99

------

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल

समीरा साजिद खान : 98

आरुष वर्मा : 96.2

कीर्ति सिंह : 96.2

निहारिका : 96

सानवी गुप्ता : 96

------

विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल

तराना शर्मा : 98

संजना शर्मा : 95

रश्मि गुप्ता : 93

पुनीत कुमार तेवतिया : 92

-----

पद्मश्री एनएन मोहन पब्लिक स्कूल

आनंद : 95

मारिया : 92

अभिषेक नाथ तिवारी : 91

अमन पांडेय : 90

रोहन शर्मा : 90

------

डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर अनीस प्रकाश : 99

प्रतिष्ठा मेहरा : 98.6

अग्रिम शर्मा : 98.4

रोहन साहा : 97.6

अहान पुष्कर्मा : 97.4

----- जेकेजी पब्लिक स्कूल

सारा जानगिड : 99.4

ध्रुव गोयल : 99.2

मान्या वाष्र्णेय : 99

रिचा राय : 98.8

संभव सक्सेना : 98.8 ----

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल

वैभव धर : 99.4

आरोही राय : 99. 2

यश धीमान : 99.2

मोलिक त्यागी : 98.6

शास्वत बिष्ट : 98.4

-----

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल

सी साईं कार्तिकेय : 99.4

मानवेंद्र गौतम : 99.2

अयान पंवार : 99

-----

सन वैली पब्लिक स्कूल

सुभोश्री पाल : 99.2

आर्य श्रीवास्तव : 99

आस्था चौधरी : 98.6

हर्षिता सिंह : 98.6

ऐश्वर्य सिंह : 98.2

-----

स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, राजेंद्र नगर स्नेहा झा : 99.6

रितु कुमारी : 99.4

नेहा पलारिया : 98.6

----

माउंट लिट्रा जी स्कूल

सोमिल पंडिता : 97.4

सुभांगी शंकर : 95

हर्षिता चावला : 94

कुमकुम नागर : 92.8

सोमिल : 92.6

------

एलन हाउस पब्लिक स्कूल

सृष्टि यादव : 96.17

पीहू सेठिया : 95.17

आरोही जोहरी : 93.5

प्रियांक जोशी : 92.6

रैवी दीक्षित : 92.2

chat bot
आपका साथी