शादी में बिरयानी नहीं मिलने पर हुआ बवाल, 20 नामजद

संवाद सहयोगी मोदीनगर शादी समारोह में बिरयानी मिलने में थोड़ी देर क्या हुई दुल्हन के पड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:13 PM (IST)
शादी में बिरयानी नहीं मिलने पर हुआ बवाल, 20 नामजद
शादी में बिरयानी नहीं मिलने पर हुआ बवाल, 20 नामजद

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

शादी समारोह में बिरयानी मिलने में थोड़ी देर क्या हुई, दुल्हन के पड़ोसियों में लाठी-डंडे चलने लगे। उनके बीच काफी देर तक मारपीट होती रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्यौड़ी में शुक्रवार रात की है, जहां मेरठ से बारात आई थी। मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई। मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ बलवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्यौडी निवासी किसान की बेटी की शुक्रवार रात शादी थी, बारात मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र से गांव में आई थी। शादी में आसपड़ोस के लोगों को भी खाने पर बुलाया था। रात करीब दस बजे एक पड़ोसी युवक बिरयानी के काउंटर पर पहुंचा लेकिन, वहां पहले से भीड़ लगी हुई थी। पहले बिरयानी लेने के चक्कर में उनमें धक्कामुक्की हुई। आरोप है कि इससे युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। जिससे एक अन्य युवक ने उससे मारपीट मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तो दोनों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से आठ-दस युवक लाठी-डंडे लेकर वहां आ गए। उनके बीच जमकर मारपीट होने लगी। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आरोपितों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। इस बीच बरातियों व घरातियों में भी भगदड़ मच गई। मारपीट करते हुए आरोपितों ने एक-दूसरे को घायल कर दिया। कुछ के सिर में चोट आई तो कुछ के हाथ में। वहां खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को आते देख आरोपित फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को पूरी बात बताई। आरोपितों के नाम भी पुलिस को लिखाए। रातभर पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश देती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस बारे में एसएचओ भोजपुर प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव निवासी कुल 20 आरोपितों के खिलाफ बलवा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किसी भी सूरत में क्षेत्र में शांति व्यवस्थ नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी