टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, नर्स को मारा तमाचा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शुक्रवार को टीका लगवाने आए लोगों ने हंगामा करने के साथ ही म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 06:48 PM (IST)
टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, नर्स को मारा तमाचा
टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, नर्स को मारा तमाचा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शुक्रवार को टीका लगवाने आए लोगों ने हंगामा करने के साथ ही महिला स्टाफ नर्स को तमाचा मार दिया। मामला बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ गया। दरअसल वैक्सीन अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कवच का काम कर रही है। केंद्रों पर पहले टीका लगवाने की होड़ में भीड़ जुटने लगी है।

शुक्रवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्रीनगर में सुबह को टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लग गई। इसी बीच स्टाफ नर्स दीक्षा ड्यूटी पर पहुंची और केंद्र में प्रवेश करने लगी तो भीड़ ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया। बताया कि वह स्टाफ नर्स है लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी। स्टाफ नर्स को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक काली टी शर्ट पहने व्यक्ति ने स्टाफ नर्स को तमाचा मार दिया। इसी बीच पूरा स्टाफ बाहर आ गया और टीकाकरण बंद कर दिया। केंद्र की प्रभारी डा. दीप्ति यादव ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के साथ ही मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह भी पहुंच गए। मारपीट एवं हंगामा कराने वालों के खिलाफ लिखित में तहरीर दे दी गई। पुलिस की मौजूदगी में फिर से टीकाकरण शुरू किया गया। प्रभारी ने बताया कि बाहर हंगामा करने के बाद कुछ लोगों ने केंद्र के भीतर पहुंचकर महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की। उनका कहना है कि ऐसे हालातों में विशेष टीकाकरण अभियान सफल होना मुश्किल है। कल से विशेष अभियान शुरू होना है। इसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के लोगों को भी टीका लगाने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी