सुधार के बावजूद हवा की सेहत अभी भी खराब श्रेणी में

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा इंदिरापुरम संजय नगर स्थित आरटीएमएस पर मंगलवार का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:49 PM (IST)
सुधार के बावजूद हवा की सेहत अभी भी खराब श्रेणी में
सुधार के बावजूद हवा की सेहत अभी भी खराब श्रेणी में

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : वसुंधरा, इंदिरापुरम, संजय नगर स्थित आरटीएमएस पर मंगलवार का एक्यूआइ (वायु गुणवत्ता सूचकांक) पिछले एक माह में सबसे कम दर्ज किया गया। जिले का एक्यूआइ 242 दर्ज किया गया। लोनी के प्रदूषण के स्तर का पता नहीं चल सका। लोनी में प्रदूषण मापने वाला आरटीएमएस (रियल टाइम मानीटरिग सिस्टम) मंगलवार को भी ठीक नहीं किया गया। इस वजह से जिला में औसत प्रदूषण के स्तर का पता नहीं चल सका। लोनी जिले में सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा था। लोनी में प्रदूषण की स्थिति का पता नहीं चलने पर सोमवार को जिले का एक्यूआइ 293 दर्ज किया गया। लोनी में अवैध फैक्ट्रियों के संचालन सहित अन्य कारणों से सबसे अधिक प्रदूषण रहता है। लोनी में कई बार प्रदूषण एक्यूआइ 450 से अधिक दर्ज किया गया। सोमवार सुबह लोनी में प्रदूषण मापने वाला आरटीएमएस खराब हो गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दावा किया था कि मंगलवार को आरटीएमएस को ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन यह मंगलवार को भी ठीक नहीं हुआ।

-----

प्रदूषण कम होने मिली राहत:

विभागों को निर्माणाधीन परियोजनाओं पर स्माग गन लगाने, अत्याधुनिक मशीनों से सफाई करने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, सड़क व अन्य बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण में प्रदूषण की रोकथाम के मानकों का पालन कराने, कूड़ा जलाने पर रोक लगाने, खुले में निर्माण सामग्री रखने पर कार्रवाई करने, अवैध फैक्ट्रियों को चिह्नित कर ध्वस्त करने, प्रदूषण की शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाने आदि के निर्देश दिए गए थे। ग्रेप को सख्ती से लागू नहीं कराने के कारण अधिकारियों को हवा चलने का इंतजार था। हवा चलने के बाद प्रदूषण कम हुआ तो अधिकारियों को राहत मिली है। प्रदूषण कम होने से सांस के रोगियों को भी राहत मिली।

---------

पिछले पांच दिन में प्रदूषण की स्थिति :

दिन एक्यूआइ

03 दिसंबर : 336

04 दिसंबर : 302

05 दिसंबर : 305

06 दिसंबर : 293

07 दिसंबर : 242

-------

शाम छह बजे का क्षेत्रवार एक्यूआइ

क्षेत्र एक्यूआइ

वसुंधरा : 249

इंदिरापुरम : 243

संजय नगर : 235

लोनी : उपलब्ध नहीं

-------

शाम छह बजे का जिलेवार एक्यूआइ

जिला : एक्यूआइ

गाजियाबाद : 242

फरीदाबाद : 238

ग्रेटर नोएडा : 182

गुरुग्राम : 248

नोएडा : 221

दिल्ली : 262

---------

आरटीएमएस को जल्द ठीक कराया जाएगा। लोनी के प्रदूषण का आंकड़ा नहीं मिल रहा है। जिले के एक्यूआइ में गिरावट दर्ज की गई है।

- उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

chat bot
आपका साथी