आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम वशिष्ठ पर हमला

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर बेतरतीब चलने वाले आटो ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:06 PM (IST)
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम वशिष्ठ पर हमला
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम वशिष्ठ पर हमला

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर बेतरतीब चलने वाले आटो हटाने को कहने पर कुछ लोगों ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) एनएम वशिष्ठ पर हमला कर दिया। घटना में उन्हें चोट आई है। एएससी ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित अभी फरार हैं, पुलिस उन्हें तलाश रही है।

सीओ सिटी प्रथम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अयोध्या निवासी राघव तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। राघव अपने एक रिश्तेदार के यहां गृहप्रवेश के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा था। एनएम वशिष्ठ बुधवार सुबह करीब सात बजे गाजियाबाद जंक्शन पहुंचे थे। दो आटो रास्ते में बेतरतीब खड़े थे और इनसे यातायात बाधित हो रहा था। उन्होंने आटो को हटाने के लिए कहा। आटो हटाने से इन्कार करने पर उनकी राघव तिवारी से कहासुनी हो गई। राघव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। घटना देख एएससी के चालक व हमराह दौड़कर पहुंचे और उन्हें बचाया। अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। आरपीएफ के अधिकारी पर इस तरह हमले के बाद स्टेशन पर हंगामा मच गया। उन्हें दिल्ली स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बुधवार देर शाम उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी