भारत बंद: जिलेभर में रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से जूझेंगे वाहन चालक

जासं गाजियाबाद भारत बंद के आह्वान को लेकर आज शहरभर में रूट डायवर्ट रहेगा। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी प्लान जरूर देख लें। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कहीं से भी वाहन नहीं चढ़ सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:48 PM (IST)
भारत बंद: जिलेभर में रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से जूझेंगे वाहन चालक
भारत बंद: जिलेभर में रहेगा रूट डायवर्जन, जाम से जूझेंगे वाहन चालक

जासं, गाजियाबाद: भारत बंद के आह्वान को लेकर आज शहरभर में रूट डायवर्ट रहेगा। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी प्लान जरूर देख लें। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कहीं से भी वाहन नहीं चढ़ सकेंगे। इसी तरह हापुड़ चुंगी, लोनी बार्डर में इंद्रापुरी, मोदीनगर राज चौपला और यूपी गेट से भी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। इस कारण पूरे जिले में जाम लगने की आशंका है, क्योंकि हाईवे के वाहन जिले के अंदरूनी रास्तों से भेजे जाएंगे। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि जबरन दुकान या व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नहीं करने दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर इस पर निगरानी रखें। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे

- डासना से वाहन एक्सप्रेस-वे पर नहीं जा सकेंगे। वाहनों को नोएडा से भेजा जाएगा।

- नोएडा से आने वाले वाहन गाजियाबाद की ओर उतरकर एनएच-9 व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से होकर जाएंगे।

- दुहाई से भी इस हाईवे पर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें एएलटी चौराहा, मेरठ तिराहा व नोएडा से भेजा जाएगा।

- मेरठ की ओर से आने वाले वाहन भी एक्सप्रेस-वे पर नहीं जाएंगे। इन्हें एएलटी चौराहा व मेरठ तिराहा से भेजेंगे।

- बागपत से आने वाले सभी वाहन दुहाई में उतारकर एएलटी चौराहा की ओर से जाएंगे।

-------------

हापुड़ चुंगी

- हापुड़ रोड से वाहन हापुड़ चुंगी की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें आरडीसी आरओबी से आरडीसी, अल्ट सेंटर और कमला नेहरूनगर से भेजा जाएगा।

- गोविदपुरम से आने वाले छोटे वाहन इंडियन आयल पेट्रोल पंप व आयकर भवन से बायीं ओर शास्त्रीनगर, रामलीला मैदान से होकर पुराना बस अड्डा की ओर जाएंगे।

- बम्हैटा की ओर से आने वाले वाहन को डायमंड तिराहा से लालकुआं की ओर होते हुए नेहरूनगर से शहर की ओर जाएंगे।

- राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से आने वाले वाहन बिजलीघर से कमला नेहरूनगर की ओर जाएंगे।

-----------------

मोदीनगर: राज चौपला

- मेरठ से आने वाले वाहन परतापुर से ही मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर मोड़ दिए जाएंगे।

- मेरठ से आने वाले छोटे वाहन कादराबाद मोहिउद्दीनपुर से हापुड़ भेजे जाएंगे।

- गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाला वाहनों को मुरादनगर गंगनहर से निवाड़ी की ओर भेजा जाएगा।

-----------

लोनी बार्डर (इंद्रापुरी)

- लोनी बार्डर की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन लोनी तिराहा, टीला मोड़ व भोपुरा होकर दिल्ली जाएंगे।

-------------

यूपी गेट

- दिल्ली से आने वाल वाहन महाराजपुर, सीमापुरी व तुलसी निकेतन से होकर जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी