रोटरी क्लब खोलेगा 25 जनता क्लीनिक: आलोक

जागरण संवाददाता साहिबाबाद रोटरी क्लब ऑफ इंदिरपुरम और नवग्रह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:57 PM (IST)
रोटरी क्लब खोलेगा 25 जनता क्लीनिक: आलोक
रोटरी क्लब खोलेगा 25 जनता क्लीनिक: आलोक

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद:

रोटरी क्लब ऑफ इंदिरपुरम और नवग्रह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर रविवार को महागुन मेंशन फेज - दो में शिविर लगाया। लोगों को मास्क व दवाइयां बांटने के साथ कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया। रोटरी क्लब की ओर से दिल्ली एनसीआर में 25 जगह 'जनता क्लीनिक' खोला जाएगा, जिसमें केवल 20 रुपये में लोगों को दवाइयां मिलेंगी।

शिविर में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे रोटरी क्लब के रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक गुप्ता ने नवग्रह इम्युनिटी बिल्डर ड्राप और दो-दो मास्क बांटे गए। शिविर में अतिथि रहे नवग्रह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फाउंडर महागुरू गौरव मित्तल ने कहा कि वह कोरोना की इस जंग में रोटरी क्लब के साथ खड़े हैं। मुफ्त में नवग्रह इम्युनिटी बिल्डर ड्रॉप्स दे रहे हैं, जिससे लोग इम्युनिटी बढ़ाकर संक्रमण से बच सकें और देश कोरोना से जीत सके। गौरव मित्तल ने महाकाल महाराज बीकानेर सेवा मंदिर के डिविनिटी हेल्थकेयर प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में हर जिले में क्लीनिक खोलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में डॉक्टर की सलाह और दवाइयां देगा। रोटरी क्लब की ओर से दिल्ली एनसीआर में 25 क्लीनिक खोले जाएंगे। गाजियाबाद में चार क्लीनिक होंगे। लोगों को मात्र 20 रुपये में दवा मिलेगी।

- आलोक कुमार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी क्लब।

chat bot
आपका साथी