एक सप्ताह में पूरा होगा रोप-वे का ट्रैफिक सर्वे

- वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर चौराहे तक रोप-वे प्रोजेक्ट की डीपीआर के लिए चल रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:33 PM (IST)
एक सप्ताह में पूरा होगा रोप-वे का ट्रैफिक सर्वे
एक सप्ताह में पूरा होगा रोप-वे का ट्रैफिक सर्वे

- वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर चौराहे तक रोप-वे प्रोजेक्ट की डीपीआर के लिए चल रहा सर्वे

- वैशाली से मोहन नगर के बीच चार स्थानों से मिट्टी लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर चौराहे तक रोप-वे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए ट्रैफिक सर्वे का काम चल रहा है। एक सप्ताह में ट्रैफिक सर्वे पूरा हो जाएगा। वहीं, वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर के बीच चार स्थानों से मिट्टी लेकर परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है। इससे पता चलेगा कि किस स्थान पर कितनी गहराई तक पिलर बनाया जाएगा।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर चौराहे तक रोप-वे बनाए जाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी इसकी डीपीआर बनाने के लिए एक कंपनी को काम दिया गया है। कंपनी ने 15 दिन पहले ही डीपीआर, मिट्टी परीक्षण व ट्रैफिक के सर्वे का काम कर शुरू किया था। जीडीए के सहायक अभियंता अजीत चौधरी का कहना है कि एक ट्रैफिक सर्वे में यह देखा जा रहा है कि किस स्थान पर कितने आटो, कैब, ई-रिक्शा व पैदल चलने वाले लोग आते जाते हैं। रोप-वे का प्रयोग कितने लोग करेंगे। अगले एक सप्ताह तक ट्रैफिक सर्वे का काम चलेगा। वहीं, रोप-वे के पिलर बनाने के लिए चार स्थानों से मिट्टी का लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। वैशाली मेट्रो स्टेशन, सब्जी मंडी के सामने, वसुंधरा लाल बत्ती चौराहा और मोहन नगर चौराहे से मिट्टी का सैंपल लिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने पर डीपीआर तैयार की जाएगी। अभी डीपीआर तैयार होने में करीब तीन माह का वक्त लगेगा।

chat bot
आपका साथी