कपड़ा कारोबारी से हुई लूट का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददातामोदीनगर तेल मिल गेट के पास कपड़ा कारोबारी से हुई लूट के मामले का पुि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:10 AM (IST)
कपड़ा कारोबारी से हुई लूट का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार
कपड़ा कारोबारी से हुई लूट का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,मोदीनगर: तेल मिल गेट के पास कपड़ा कारोबारी से हुई लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, रकम व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपित के साथ घटना में दूसरे लोग भी शामिल थे। जिनको चिन्हित करके पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

करीब ढ़ाई माह पूर्व तेल मिल गेट के पास बदमाशों ने कपड़े की दुकान में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने दुकान मालिक और सहायक से मारपीट कर उन्हें दुकान के अंदर ही बंद कर दिया था। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। एसएचओ देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये घटनास्थल के नजदीक के लोगों की लोकेशन देखी तो पास के रेस्टोरेंट पर कार्यरत युवकों की भूमिका संदिग्ध मिली। घटना पर काम करने पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस को और साक्ष्य मिल गए। इसके बाद पुलिस ने परतापुर क्षेत्र के गांव छज्जुपुर निवासी अंकित को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई रकम में से 12 हजार रुपये, अवैध पिस्टल आदि सामान बरामद कर लिया। आरोपित ने अपने साथ अन्य लोगों का साथ होना भी कबूला है। उनको चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा। एसएचओ ने बताया कि आरोपित गैंग बनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे।

chat bot
आपका साथी