गलत दिशा में पहुंचीं रोडवेज बसें, राहगीरों के लिए खतरा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद रोडवेज की तमाम बसें बृहस्पतिवार को गलत दिशा से होकर कौशां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:58 PM (IST)
गलत दिशा में पहुंचीं रोडवेज बसें, राहगीरों के लिए खतरा
गलत दिशा में पहुंचीं रोडवेज बसें, राहगीरों के लिए खतरा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : रोडवेज की तमाम बसें बृहस्पतिवार को गलत दिशा से होकर कौशांबी डिपो पहुंचीं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहा और जाम भी लगा। इस दौरान यातायात पुलिस ने बसों का चालान भी काटा। वहीं, रात्रि क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन होने के कारण जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशानी हुई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ा। कौशांबी डिपो से बसों का संचालन हो रहा है। बसों की वजह से डाबर तिराहा से कौशांबी तक जाम की समस्या हो रही थी। इस पर यातायात पुलिस ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक की। तय किया गया कि डिपो आने वाली बसें सौर ऊर्जा मार्ग से होकर आएंगी। कोई बस डाबर तिराहा से कौशांबी डिपो की ओर नहीं जाएगी। बृहस्पतिवार को तमाम चालक डाबर तिराह की ओर से बस लेकर पहुंच गए। आगे कट बंद होने के कारण गलत दिशा से होकर डिपो गए। इससे अन्य राहगीरों को काफी समस्या हुई। वहीं, यातायात निरीक्षक बीपी गुप्ता ने बताया कि गलत दिशा में आने वाली बसों का चालान काटा गया। गलत तरीके से सड़क पर खड़ी बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। सख्ती से लागू हुआ रात्रि क‌र्फ्यू: जिले में रात्रि आठ से सुबह छह बजे तक क‌र्फ्यू रहता है। इसे सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस की ओर से रात आठ बजे से जगह-जगह बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। आवाजाही रोकने के लिए वसुंधरा अंडरपास, वसुंधरा लालबत्ती, सीआइएसएफ रोड, सूर्य नगर, वैशाली पुलिया सहित अन्य रास्तों को बंद कर दिया। इसका खामियाजा जरूरी सेवाओं व आकस्मिक स्थिति वाले लोगों को हुआ। रास्ता बंद होने से उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का कहना है कि रात्रि क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी