बारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशान

बारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशानबारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशानबारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशानबारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशानबारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशानबारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:35 PM (IST)
बारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशान
बारिश से टूटी ट्रांस ¨हडन की सड़कें, जलभराव ने किया परेशान

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

दो दिन हुई बारिश से नगर निगम और निर्माण विभाग की पोल खोल दी। ट्रांस ¨हडन की अधिकांश सड़कों में गड्ढे हो गए हैं और गड्ढों में जलभराव होने से आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन ने जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था लेकिन दो दिन की बारिश में गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खुल गई। बुधवार को दैनिक जागरण की टीम ने वसुंधरा सेक्टर-13 में जलभराव पाया। वहीं शक्ति खंड पेट्रोल पंप के निकट मार्ग पर भी जलभराव होने से लोगों को दिक्कत हुई। मोहन नगर जीटी रोड और वसुंधरा रेड लाइट, वैशाली-कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास भी टूटी सड़क रहने से लोगों को जलभराव से दो-चार होना पड़ा। नीतिखंड तीन और अ¨हसा खंड दो में भी सड़क धंसी होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कौशांबी में रहने वाले विनय मित्तल का कहना है कि निर्माण विभाग ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है जिससे जिला प्रशासन की पोल खुल रही है। उधर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर जलभराव हुआ वहां पर मशीन लाकर पानी को हटाया जा रहा है। जहां सड़क टूटी हैं उसकी भी जल्द मरम्मत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी