बारिश से सड़कों के निर्माण में फिर देरी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में रविवार रात झमाझम बारिश से सड़कों का निमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:57 PM (IST)
बारिश से सड़कों के निर्माण में फिर देरी
बारिश से सड़कों के निर्माण में फिर देरी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में रविवार रात झमाझम बारिश से सड़कों का निर्माण रुक गया है। इससे लोगों को राहत मिलने में देरी होगी। सड़क सूखने के बाद ही निर्माण कार्य दोबारा होगा। यदि बिना सड़क के सूखे निर्माण किया जाता है तो रोड जल्द टूट जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिन में सड़क सूखने पर निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा। अहिसा खंड-दो की रोड : अहिसा खंड-दो में 25 सोसायटियां हैं। यहां की प्रमुख रोड का रविवार को निर्माण कार्य शुरू हुआ। दिन में सड़क बनाई गई। शाम को बारिश हो गई। सड़क पर कई जगह पानी भरा हुआ है। अब पानी सूखने के बाद ही सड़क का निर्माण होगा। हालांकि सोमवार को सड़क किनारे जमा मिट्टी को उठाया गया। बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए विभिन्न सोसायटियों के लोगों ने बुग्गी चलाकर सड़क निर्माण न होने का विरोध किया था। लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी पर बैनर भी लगाए थे। सीआइएसएफ रोड : सीआइएसएफ रोड पर 1.25 किमी की खोदाई कर पाइप लाइन डाली गई है। सड़क निर्माण के लिए शनिवार से सड़क की मिट्टी उठाने और समतल करने का काम चल रहा था। रविवार रात हुई बारिश से जगह जगह कीचड़ हो गया है। सड़क सूखने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे बारिश के कारण लोगों को जल्द मिलने वाली राहत में देरी हो गई है। सीआइएसएफ रोड को टुकड़ों में बनाया जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित न हो। जल्द बनेगी सीआइएसएफ की दूसरी लेन : सीआइएसएफ रोड की जिस लेन पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे हैं। वह लेन पेट्रोल पंप तिराहे से लेकर कनावनी पुलिया तक टूट चुकी है। जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी का कहना है कि यदि अहिसा खंड - दो की रोड को सूखने में वक्त लगेगा तो सीआइएसएफ रोड का निर्माण कराया जाएगा, जिससे लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। इस रोड पर भी मिट्टी हटाकर समतल करने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी