संशोधित: झमाझम बारिश से हुआ जलभराव, जाम से जूझते नजर आए वाहन चालक

जासं गाजियाबाद झमाझम बारिश से रविवार को सरकारी इंतजाम एक बार फिर पानी-पानी हो गए। श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:54 PM (IST)
संशोधित: झमाझम बारिश से हुआ जलभराव, जाम से जूझते नजर आए वाहन चालक
संशोधित: झमाझम बारिश से हुआ जलभराव, जाम से जूझते नजर आए वाहन चालक

जासं, गाजियाबाद: झमाझम बारिश से रविवार को सरकारी इंतजाम एक बार फिर पानी-पानी हो गए। शहर में जीटी रोड, मेरठ रोड, एनएच-नौ के नीचे बम्हैटा अंडरपास, नया बस अड्डा, गोशाला अंडरपास सहित कई सोसायटियों की सड़कों पर जलभराव हो गया। जिस कारण जगह-जगह जाम लगा और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह लगा जाम : बारिश के कारण नया बस अड्डा से हरनंदी पुल तक, मेरठ तिराहा, मेरठ रोड पर जाम लगा। ग्रेड सेपरेटर से उतरते ही साईं उपवन के सामने बारिश का पानी जमा होने के कारण यहां जाम लगा। इसी तरह मेरठ तिराहा के किनारों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। इसी कारण यहां जाम लगा। इसका असर मेरठ रोड पर भी देखा गया। यहां हुआ जलभराव : बारिश के कारण गोशाला अंडरपास के पास स्थित प्रेम नगर की गलियों में पानी भर गया। इसके साथ ही सुदामापुरी, पटेल नगर, गोविदपुरम, मालीवाड़ा, रमते राम रोड, लोहिया नगर, शिवपुरी, शांति नगर, सैन विहार, नंदग्राम जटवाड़ा सहित अन्य सोसायटियों और कालोनियों में जलभराव हो गया है। जिस कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह

-गोशाला अंडरपास में जलनिकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम न होना।

-पटेल नगर में नाले का कम चौड़ा होना।

-एनएच-नौ के किनारे बनी कालोनियों की जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण न होना।

-नंदग्राम सहित अन्य डूब क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होना। बयान

बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव हुआ था, लेकिन ज्यादा देर तक पानी सड़क पर नहीं रुका। गोशाला अंडरपास में पानी भरने के कारण यातायात पुलिस की मदद से अंडरपास से वाहन चालकों के आवागमन करने पर रोक लगाई गई थी। इसके अलावा कई जगह नालों और नालियों का निर्माण कार्य न होने के कारण जलभराव की समस्या हुई है।

-योगेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जलकल, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी