संशोधित : एसएसपी उतरे सड़कों पर तो पुलिस को देर रात खुले रेस्टोरेंट दिए दिखाई

जागरण गाजियाबाद जिले में रेस्टोरेंट संचालक रात्रि क‌र्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:40 PM (IST)
संशोधित : एसएसपी उतरे सड़कों पर तो पुलिस को देर रात खुले रेस्टोरेंट दिए दिखाई
संशोधित : एसएसपी उतरे सड़कों पर तो पुलिस को देर रात खुले रेस्टोरेंट दिए दिखाई

जागरण, गाजियाबाद : जिले में रेस्टोरेंट संचालक रात्रि क‌र्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं। न तो ये लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही रेस्टोरेंट खोलने की अवधि का पालन कर रहे हैं। शुक्रवार रात एसएसपी अमित पाठक रात्रि क‌र्फ्यू का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे तो पुलिस को देर रात तक खुले हुए रेस्टोरेंट दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने इन रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की। कविनगर व सिहानी गेट में 10 रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके से आठ वाहनों को सीज किया गया, 35 डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया और 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

शुक्रवार रात एसएसपी अमित पाठक आरडीसी पहुंचे तो 11 बजे के बाद भी रेस्टोरेंट खुले मिले। यहां न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था और न ही लोगों ने मास्क लगाए हुए थे। इस पर उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली। इसके बाद उन्होंने नौ रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कराई। वहीं सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर में भी एक रेस्टोरेंट देर रात खुला मिला। इसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इनके संचालकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरडीसी स्थित तंदूरी चिकन के आशीष खंडूजा, रेवल्स फूड के शुभम तिवारी, डोमीनोज पिज्जा के कौशलेंद्र, पिड बलूची, दही भल्ले वाले डालचंद, काके-दा-होटल, नजीर होटल, केएफसी व सिहानी गेट के होली चाइल्ड चौराहा स्थित बंटी चाप के संचालक प्रवीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी