पौधा लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी: सुधीर

जागरण संवाददाता साहिबाबाद इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की पां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:26 PM (IST)
पौधा लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी: सुधीर
पौधा लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी: सुधीर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की पांचवीं आरक्षित बटालियन में गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर पौधारोपण किया गया। सीआइएसएफ के आइजी (एनसीआर) सुधीर कुमार ने जवानों के साथ पूरी बटालियन में पौधे लगाए। वहीं, जवानों ने पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया, जिससे पौधे न सूखें। सीआइएसएफ बटालियन में रविवार सुबह आठ बजे आईजी (एनसीआर) सुधीर कुमार, सीनियर कमांडेंट दया शंकर अन्य अधिकारियों समेत 102 जवानों के साथ पौधारोपण शुरू किया। एक दिन में बटालियन के कार्यालय व आवासीय क्षेत्र में कुल 620 पौधे लगाए गए। इन पौधों में प्रमुख रूप से नीम, पिलखन, जामुन लगाए गए हैं। पौधों को लगाने के बाद उनकी सिचाई भी की गई। कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए उचित दूरी बनाकर पौधारोपण किया गया। आइजी सुधीर कुमार ने कार्यक्रम में शामिल जवानों को पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी, जिससे पौधे न सूखें। पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है उनकी देखरेख कर उनको बड़ा करना बेहद जरूरी है। पौधारोपण के जरिये ही प्राकृतिक बदलाव और वातावरण में हो रही अनियमितता को रोका जा सकता है। पौधे लगाने से पर्यावरण हरा भरा रहेगा साथ ही स्वच्छ हवा भी मिलेगी। सभी को पौधे लगाकर उनकी देखरेख करनी चाहिए।

- सुधीर कुमार, आइजी (एनसीआर) सीआइएसएफ

chat bot
आपका साथी