चार दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

पीड़ित ने न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:37 PM (IST)
चार दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट
चार दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, लोनी : कोतवाली क्षेत्र के बादशाहपुर सिरौली गांव में चार दिन पूर्व घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। हमले में घायल युवक की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने की बात कही है।

बादशाहपुर सिरौली गांव में सत्ते परिवार के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि 31 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे गांव निवासी सात युवक उनके घर पहुंचे और मारपीट की। समझाने पर सभी उनके घर से चले गए, लेकिन छह बजे दोबारा उनके घर पहुंचे। वहां मौजूद सत्ते और उनके बेटे अमित, पिटू और प्रदीप पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी