मसूरी झाल में युवक के कूदने के मामले में प्रेमिका समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी मसूरी मसूरी थाना क्षेत्र में प्रेमिका से विवाद के बाद मसूरी झाल में युवक आका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:32 PM (IST)
मसूरी झाल में युवक के कूदने के मामले में प्रेमिका समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज
मसूरी झाल में युवक के कूदने के मामले में प्रेमिका समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, मसूरी : मसूरी थाना क्षेत्र में प्रेमिका से विवाद के बाद मसूरी झाल में युवक आकाश द्वारा कूदने के मामले में स्वजन ने प्रेमिका समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दो दिन की तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को भी तलाशी अभियान चलाएगी।

मसूरी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट युवक के पिता मोहन सिंह ने दर्ज कराई है। आरोप है कि बुधवार को युवती का पिता उनके घर पर आया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि आकाश फिर उनकी बेटी को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया है। उन्होंने देखा तो आकाश की मोटरसाइकिल घर पर ही खड़ी थी। उन्होंने आकाश का नंबर मिलाया तो नहीं उठा। कुछ देर बाद आकाश के दोस्त का उसके ही मोबाइल से फोन आया कि आकाश ने झाल में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस पर वह अपने बेटे व पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पता चला कि उसकी प्रेमिका युवती ने आकाश से झगड़ा किया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। युवती के साथ मौके पर कृष्णकांत व रौनक भी थे जो युवती व आकाश के दोस्त थे। आरोप है कि युवती व दोनों दोस्तों ने आत्महत्या के लिए उकसाया। इसके तहत आकाश के पिता ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा थाना फेज थ्री के गांव गढ़ी-चौखंडी निवासी युवक आकाश (25) का काफी समय से पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की अलग-अलग शादी होने के बाद भी वह एक-दूसरे के संपर्क में थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे आकाश युवती को मोटरसाइकिल से लेकर मसूरी झाल पहुंचा और यहां विवाद के बाद आकाश झाल में कूद गया। उसे बचाने के लिए युवती भी झाल में कूद गई। दोनों को झाल में डूबते हुए देख मौके पर मौजूद लोग भी झाल में कूद गए और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन आकाश गहरे पानी में चला गया।

chat bot
आपका साथी