रिश्वत मामले में मधुबन बापूधाम थाने में जीडीए कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज

जासं गाजियाबाद अवैध निर्माण कराने पर रिश्वत लेते हुए जीडीए कर्मचारियों का वीडियो वायरल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:23 PM (IST)
रिश्वत मामले में मधुबन बापूधाम थाने में जीडीए कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज
रिश्वत मामले में मधुबन बापूधाम थाने में जीडीए कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : अवैध निर्माण कराने पर रिश्वत लेते हुए जीडीए कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के मामले में जीडीए के तहसीलदार की तरफ से मधुबन बापूधाम थाने में आरोपित कर्मचारियों व मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट जीडीए के तहसीलदार दुर्गेश सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है। जीडीए के वर्कमेट छोटे सिंह, नरेंद्र सिंह व मकान मालिक राहुल शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि अवैध निर्माण कराने के लिए जीडीए के अवर अभियंता रामेश्वर कुमार, सुपरवाइजर छोटे सिंह व कर्मचारी नरेंद्र सिंह द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। रिश्वत लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जीडीए सचिव बृजेश कुमार के पास पहुंचा था। उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जबकि अवर अभियंता को प्रवर्तन अनुभाग से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। अवर अभियंता को निलंबित करने की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई।

chat bot
आपका साथी