सड़कों में गड्ढों के कारण लोग खा रहे झटके

जासं गाजियाबाद शहर की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से वाहन चालकों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:35 PM (IST)
सड़कों में गड्ढों के कारण लोग खा रहे झटके
सड़कों में गड्ढों के कारण लोग खा रहे झटके

जासं, गाजियाबाद : शहर की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी होती है। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य तौर पर उन सड़कों का बुरा हाल है, जहां पर जल निगम द्वारा कार्य कराया गया। कार्य पूरा होने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गई है। इन सड़कों का है बुरा हाल

विजयनगर में बाईपास से चिपियाना फाटक के रास्ते बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की ओर आने वाली सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि अगर वाहन चालक संभलकर न चलें तो हादसे की चपेट में आ सकते हैं। उद्यमियों ने इस मामले को कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठकों में उठाया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, विजयनगर थाने से संतोष मेडिकल कालेज की ओर जा रहे मुख्य मार्ग पर भी गड्ढे हैं। यहां पर पूर्व में हादसे भी हो चुके हैं। नगर आयुक्त के फेसबुक लाइव आने पर शिकायत

प्रताप विहार निवासी देवेश ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से भी जन शिकायतें सुनी जाती हैं। उसमें भी सड़कों में गड्ढे होने की शिकायत की गई है। लोगों की मांग है कि अगर बजट की कमी के कारण सड़कें नहीं बनाई जा सकती हैं तो सड़कों के गड्ढे ही भरवा दिए जाएं, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। मरम्मत का काम इसी सप्ताह से शुरू करवाया जाएगा। सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा।

-मोइनुद्दीन, मुख्य अभियंता, नगर निगम

chat bot
आपका साथी