फव्वारे बंद,आकर्षण का केंद्र नहीं रहे चौराहे

जासं गाजियाबाद शहर में सुंदरता को बढा़ने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न चौराहों पर फव्वारे लगाए गए हैं। ये आकर्षण का केंद्र थे। वहीं अब लंबे समय से ये फव्वारे बंद हैं। इनको जब स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम शहर में आती है उस वक्त ही चालू किया जाता है। ऐसे में लोगों का कहना है कि चौराहे अब आकर्षण का केंद्र नहीं रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:09 PM (IST)
फव्वारे बंद,आकर्षण का केंद्र नहीं रहे चौराहे
फव्वारे बंद,आकर्षण का केंद्र नहीं रहे चौराहे

जासं, गाजियाबाद: शहर में सुंदरता को बढा़ने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न चौराहों पर फव्वारे लगाए गए हैं। ये आकर्षण का केंद्र थे। वहीं अब लंबे समय से ये फव्वारे बंद हैं। इनको जब स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम शहर में आती है, उस वक्त ही चालू किया जाता है। ऐसे में लोगों का कहना है कि चौराहे अब आकर्षण का केंद्र नहीं रहे। हापुड़ चुंगी चौराहा: हापुड़ चुंगी चौराहे पर फव्वारा बनाया गया है। यह फव्वारा लगाने के वक्त दावा किया गया था कि इससे हापुड़ चौराहे की सुंदरता बढ़ेगी। रात के वक्त फव्वारा चलेगा तो लाइटें भी जलेंगी। ऐसे में चौराहे से आने-जाने वालों को अच्छा लगेगा, लेकिन लंबे समय से यह फव्वारा बंद है। इसकी सुध नहीं ली जा रही है। आर्यनगर चौराहा: आर्यनगर चौराहे पर भी नगर निगम की ओर से फव्वारा बनाया गया है। कुछ साल तक यह फव्वारा चला, लेकिन अब बंद रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सिर्फ खास मौकों पर ही इन फव्वारों को चालू किया जाता है। होली चाइल्ड चौराहा: होली चाइल्ड चौराहा पर नगर निगम की ओर से बनाया गया फव्वारा भी काफी समय से बंद है। यहां पर लगीं लाइट भी नहीं जलती हैं। इससे शाम ढलते ही चौराहे पर अंधेरा हो जाता है। वहीं फव्वारा लगने के बाद चौराहे की सुंदरता बढ़ गई थी। शाम के वक्त यहां पर फोटो खिचवाने के लिए लोग जाते थे। चौराहों पर जब फव्वारे लगे थे, तब उनको रोजाना चालू करने की बात कही गई थी। वहीं अब ऐसा नहीं हो रहा है। बयान

फव्वारों को चेक कराया जाएगा। जो फव्वारे बंद हैं, उनको जल्द चालू करवाएंगे। इस संबंध में जीएम जलकल को निर्देश दिए गए हैं।

- महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त।

chat bot
आपका साथी