कोरोना संक्रमण धीमा तो टीकाकरण भी फीका

मदन पांचाल गाजियाबाद कोरोना संक्रमण धीमा होने के साथ ही जिले में टीकाकरण फीका हो चला है। त्योहारों की धूम में जहां कोविड प्रोटोकाल को लोग भूल गए हैं वहीं पर टीकाकरण को लेकर भी लोग गंभीर नहीं हैं। जिले के 200 केंद्रों के साथ ही घर-घर जाकर भी टीकाकरण हो रहा है। रात को भी चार केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:54 PM (IST)
कोरोना संक्रमण धीमा तो टीकाकरण भी फीका
कोरोना संक्रमण धीमा तो टीकाकरण भी फीका

मदन पांचाल, गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण धीमा होने के साथ ही जिले में टीकाकरण फीका हो चला है। त्योहारों की धूम में जहां कोविड प्रोटोकाल को लोग भूल गए हैं, वहीं पर टीकाकरण को लेकर भी लोग गंभीर नहीं हैं। जिले के 200 केंद्रों के साथ ही घर-घर जाकर भी टीकाकरण हो रहा है। रात को भी चार केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक नवंबर से अब तक केवल 94 हजार लोगों ने ही टीका लगवाया है, जबकि एक ही दिन में 80 हजार लोगों को टीका लगाने का जिले में रिकार्ड बनाया जा चुका है। क्लस्टर योजना फेल : शासन के आदेश पर जिले में एक नवंबर से लागू की गई क्लस्टर योजना भी फेल हो गई है। जिले के 200 से अधिक केंद्रों के आसपास घर-घर जाकर टीका लगाने की इस योजना को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही विफल करने में जुटे हैं। टीकाकरण टीमों का कोई अता-पता नहीं है। ई-वैक्सीन स्टोर से समय पर केंद्रों तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं भिजवाई जा रही है। पीएचसी और सीएचसी पर एक-दो घंटे टीके लगाने के बाद स्टाफ घर चला जाता है।

बाक्स..

नवंबर में 10 दिन में हुए टीकाकरण का विवरण तिथि टीकाकरण 1 14,402

2 8,661

3 3,864

4 222

5 1,564

6 5,236

7 5,136

8 20,403

9 21,773

10 16,937 ------------ टीकाकरण का महीने वार विवरण

माह कुल डोज पुरुष महिला जनवरी 11,827 6,057 5,770 फरवरी 29,904 19,618 10,284 मार्च 94,735 55,737 39,989 अप्रैल 2,21,362 1,23,019 98,312 मई 2,46,864 1,40,898 1,05,902 जून 4,22,651 2,42,639 1,79,878 जुलाई 4,53,062 2,52,911 1,99,927 अगस्त 5,48,411 3,05,414 2,42,655 सितंबर 7,71,726 4,32,122 3,39,235 अक्टूबर 5,18,581 2,85,494 2,32,851 ------------- जनपद गाजियाबाद टीकाकरण का लक्ष्य: 38.17 लाख कुल टीकाकरण: 34,18,000 पहली डोज: 22,81,411 दूसरी डोज: 11,36,589 45-60 आयु वर्ग के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 7,70,895 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 22,93,156 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या: 3,53,949 कोवैक्सीन कंपनी का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या: 3,91,684 कोविशील्ड कंपनी का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या: 30,11,287 टीकाकरण कराने वाली महिलाओं की संख्या: 15,01,876 टीकाकरण कराने वाले पुरुषों की संख्या: 19,14,657 ----- टीकाकरण का उतार-चढ़ाव सप्ताह टीकाकरण 16 -22 जनवरी 2,852

10- 16 अप्रैल 62,670 22- 28 मई 86,436 19-25 जून 1,53,649 4- 10 सितंबर 2,00,559 25- 1 अक्टूबर 2,35,557

30- 5 नवंबर 54,526 6- 12 नवंबर 49,175

वर्जन..

गली-मौहल्लों में वैक्सीन से वंचित लोगों को ट्रेस करके तुरंत वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू है। रात को टीके लगाए जा रहे हैं। सभी विभागों को पत्र भेजकर सख्ती भी की जा रही है। अधिकांश सरकारी कार्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य करने की कवायद चल रही है।

-डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी