चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत

जासं साहिबाबाद वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले एक डाक्टर के परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST)
चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत
चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत

जासं, साहिबाबाद: वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले एक डाक्टर के परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी होने पर शनिवार को सोसायटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।

गौर गंगा अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए सचिव शरद चंद्र तिवारी ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले एक डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उनके परिवार के चार सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। निवासियों को उम्मीद है कि अब सोसायटी की सील भी जल्द ही खुल जाएगी।

--------------

अब दवा खाकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएंगे निगमकर्मी

जासं, साहिबाबाद: नगर निगम मोहन नगर जोन के जोनल कार्यालय में शनिवार को नगर निगम कर्मचारियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा दी गई। जिससे प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और बीमार होने का खतरा कम हो।

नगर निगम मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण की चपेट में आने का डर भी बढ़ गया है। नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी रोजाना ड्यूटी आ रहे हैं। वे संक्रमण की चपेट में न आएं, इसके लिए नगरायुक्त दिनेश चंद्र के निर्देश पर शहर में नगर निगम कर्मचारियों को प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए दवा बांटी गई। दवा में विटामिन-सी है, जिसके सेवन से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।

chat bot
आपका साथी