उपजिलाधिकारी से मिले मृतकों के स्वजन, ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी

संवाद सहयोगी लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में चार दिन पूर्व तालाब में डूबने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:08 PM (IST)
उपजिलाधिकारी से मिले मृतकों के स्वजन, ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी
उपजिलाधिकारी से मिले मृतकों के स्वजन, ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में चार दिन पूर्व तालाब में डूबने से हुई दो भाइयों की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को मृतक के स्वजन और ग्राम प्रधान उपजिलाधिकारी से मिले। उन्होंने उपजिलाधिकारी से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

मंडोला गांव निवासी राकेश के दो पुत्र संदीप और शिवम की सोमवार दोपहर तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर स्वजन और ग्रामीणों ने दोनों शवों को दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर रखकर जाम लगाते हुए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की थी। जिसपर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने मृतकों के स्वजन को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। बृहस्पतिवार दोपहर मृतक के स्वजन और ग्राम प्रधान शिव कुमार उपजिलाधिकारी से मिले और आर्थिक मदद की मांग की। उपजिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मृतकों के स्वजनों को जल्द आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा तालाब की खोदाई करने वाले ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी