कायाकल्प योजना ने बदली सरकारी स्कूल की काया

जागरण संवाददाता मोदीनगर गोविदपुरी के सरकारी स्कूल का कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोद्धार हुआ। इसका उदघाटन बुधवार को नायब तहसीलदार कोमल पंवार ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:00 PM (IST)
कायाकल्प योजना ने बदली सरकारी स्कूल की काया
कायाकल्प योजना ने बदली सरकारी स्कूल की काया

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गोविदपुरी के सरकारी स्कूल का कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोद्धार हुआ। इसका उदघाटन बुधवार को नायब तहसीलदार कोमल पंवार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की दशा और शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है। सरकारी स्कूलों को लेकर आमजन की धारणा बदली है। स्कूल के कायाकल्प कराने में मोदीनगर नगरपालिका व उज्जीवन बैंक का अहम योगदान रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम राणा व सहायक अध्यापक अनुप्रीत कौर ने इसके लिए मोदीनगर ईओ शिवराज सिंह व उज्जीवन बैंक के अधिकारियों का आभार जताया। नायब तहसीलदार, ईओ आदि ने स्कूल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। सभी ने प्रधानाचार्य व अध्यापकों के प्रयास की सराहना की। बच्चों के बैठने के लिए बैंच, बिजली, पंखे, आधुनिक शौचालय, आरओ वाटर कूलर, झूले, पेड़-पौधे आदि व्यवस्था देखकर अभिभावक भी खुश दिखे। प्रधानाचार्य ने नायब तहसीलदार, ईओ, उज्जीवन बैंक के अधिकारियों का स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। उज्जीवन बैंक अधिकारी महेश कुमार, सर्वेश कुमार, सफाई निरीक्षक अंकित गोयल, मोहित चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी