गोदाम में रात भर सोया, सुबह चार लाख का मोबाइल, टीवी चुरा ले गया

थाना सिहानी गेट क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से चोर चार लाख रुपये के नए मोबाइल व टीवी चुरा ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 07:19 PM (IST)
गोदाम में रात भर सोया, सुबह चार लाख का मोबाइल, टीवी चुरा ले गया
गोदाम में रात भर सोया, सुबह चार लाख का मोबाइल, टीवी चुरा ले गया

जासं, गाजियाबाद: थाना सिहानी गेट क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से चोर चार लाख रुपये के नए मोबाइल व टीवी चुरा ले गया। मालिक ने पूर्व नौकर पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो शाम साढ़े छह बजे गोदाम में घुसकर सो गया। तड़के चार बजे चोरी कर निकला और बाहर खड़े आटो में बैठकर फरार हो गया।

मेरठ रोड स्थित विकासनगर में आदेश कुमार की ट्रांसपोर्ट कंपनी का गोदाम है। आदेश ने बताया कि नोएडा से 42 बाक्स ओप्पो के मोबाइल और दो रियलमी की टीवी आई थीं। इन्हें हापुड़, पिलखुवा व गाजियाबाद में डीलरों तक पहुंचाना था। 30 दिसंबर की सुबह वह गोदाम पहुंचे, तो यहां से मोबाइल के तीन बाक्स और रियलमी की एक टीवी गायब था। तीनों बाक्स में 30 मोबाइल रखे थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो करीब चार बजे एक व्यक्ति मोबाइल व टीवी लेकर गोदाम से बाहर आते दिखा।

आदेश का आरोप है कि छह माह पूर्व नौकरी छोड़कर गए गुड्डू ने चोरी की है। उन्होंने फुटेज के आधार पर आरोप लगाते हुए बताया कि गुड्डू 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे ही बड़े बैग के साथ सिर पर टोपी लगाए और मुंह पर रूमाल बांधकर गोदाम में घुस गया था। आशंका है कि यहां पूरी रात गुड्डू सोता रहा। तड़के साढ़े तीन बजे के बाद उठा और चोरी कर फरार हो गया। आदेश का कहना है कि गोदाम में चार और कर्मचारी सो रहे थे। उन्होंने गोदाम के दरवाजे को सिर्फ अंदर से ही बंद किया था। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि शिकायत और फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश होगा।

chat bot
आपका साथी