तीन लाख जरूरतमंदों तक पहुंचेगा राशन

मिशन में आर्मी की ओर से दस देशों के तीन करोड़ और गाजियाबाद के तीन लाख जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:17 PM (IST)
तीन लाख जरूरतमंदों तक पहुंचेगा राशन
तीन लाख जरूरतमंदों तक पहुंचेगा राशन

जासं, गाजियाबाद : हर साल की तरह इस साल रॉबिनहुड आर्मी ने मिशन अक्स शुरू किया है। मिशन में आर्मी की ओर से दस देशों के तीन करोड़ और गाजियाबाद के तीन लाख जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह मिशन एक जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत कोरोना काल में बेरोजगार हुए और जरूरतमंदों को आठ से दस किलो राशन और अन्य जरूरी सामान की किट पहुंचाई जाएगी।

रॉबिनहुड आर्मी के सदस्य समर ने बताया कि दस देशों में लगभग 60 हजार रॉबिस सेवाएं देंगे। 2014 से प्रारंभ यह अभियान हर साल चलाया जाता है। पिछले साल गाजियाबाद जिले में 50 हजार लोगों को राशन पहुंचाया गया था। समर ने बताया कि आर्मी में युवाओं से लेकर हर उम्र के लोग शामिल हैं, जो पूरे जिले में फैले हुए हैं। यह आर्मी तीन सिद्धांतों पर काम करती है। पहला किसी से कोई भी धनराशि नहीं लेना, दूसरा सभी को एक समान मानकर सेवा करना और तीसरा किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखना।

chat bot
आपका साथी