मौसम ने ली करवट, बारिश से लुढ़का पारा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:13 PM (IST)
मौसम ने ली करवट, बारिश से लुढ़का पारा
मौसम ने ली करवट, बारिश से लुढ़का पारा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर के साथ ही गाजियाबाद की हवा में ठंडक घुलने लगी है। सोमवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश से अचानक तापमान लुढ़क गया और सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तेज सर्दी पड़ने की संभावना है। इस बारिश से जहां बुजुर्गों और बच्चों के लिए हानिकारक साबित होगी वहीं दूसरी तरफ सरसों और गेहूं की फसल के लिए उर्वरक का काम कर रही है। सोमवार की रात 10 बजे तक 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इस कारण से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम के सर्द रहने का अनुमान है।

एनसीआर के साथ ही जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे मौसम को और सर्द बना दिया है। बारिश से जहां ठंड बढ़ा दी है, वहीं गाजियाबाद में प्रदूषण से भी राहत मिलने के आसार हैं। तेज हवा के साथ हुई बूंदाबादी से मौसम बदल गया है और तापमान गिरने से सर्दी में भी इजाफा हुआ है। 24 जनवरी तक बारिश का मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। इससे गेहूं-सरसों सहित सभी फसलों को फायदा मिलेगा। बारिश से बरसात से सूख रही गेहूं की फसलों को तो जीवनदान मिला है, जबकि आलू, मटर की फसलों को नुकसान हो सकता है। बारिश से गिरेगा तापमान सोमवार से ठंड फिर बढ़ गयी। इस सप्ताह लगातार कई दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति एवं दिशा में बदलाव होने के कारण कोहरा भी परेशान कर सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी पांच से सात डिग्री तक की गिरावट आएगी। 26 जनवरी तक के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह में मौसम के मिजाज अलग तरह के नजर आएंगे। कमोबेश पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं। बादलों की लुकाछिपी से तेज धूप बाधित होगी। अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम छह तक रहने की संभावना है। बारिश के बाद हवा की रफ्तार में कमी आने की वजह से घना कोहरा भी दिल्ली वालों को परेशान करेगा। कृषि एवं मौसम विशेषज्ञ डॉ एसके शिकेरा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश शुरू हुई है अगले एक सप्ताह तक मौसम सर्द रहेगा और तापमान में गिरावट रहेगी।

chat bot
आपका साथी