बारिश से कालोनियां जलमग्न, पेयजल को तरसे लोग

धनंजय वर्मा साहिबाबाद बारिश से कालोनियां व सड़कें इस कदर जलमग्न हुईं कि तालाब जैसी दिखन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:37 PM (IST)
बारिश से कालोनियां जलमग्न, पेयजल को तरसे लोग
बारिश से कालोनियां जलमग्न, पेयजल को तरसे लोग

धनंजय वर्मा, साहिबाबाद :

बारिश से कालोनियां व सड़कें इस कदर जलमग्न हुईं कि तालाब जैसी दिखने लगीं, लेकिन इन कालोनियों में रहने वाले लोग पीने के लिए बूंद - बूंद पानी की किल्लत झेल रहे हैं। वर्षा जल का संरक्षण न होने से भूजल स्तर नीचे जा रहा है। हैंडपंप से पानी नहीं आ रहा है। आलम यह है कि लोग हैंडपंप के साथ खड़े होकर अब प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

----

पानी के लिए प्रदर्शन :

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट - चार स्थित कड़कड़ माडल में शनिवार और रविवार सुबह सिर्फ 10 मिनट पानी आया। सोमवार को पानी आया ही नहीं। कड़कड़ माडल में लगे हैंडपंप पानी नहीं देते हैं। इससे परेशान लोगों ने हैंडपंप के पास खड़े होकर सोमवार को जलकल के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की। मौके पर शीला देवी, शांति देवी, अरुण तोमर, पधारो यादव, विमला, कमला, मिटू पाल, लल्लन मलिक, कल्लू पाल व अन्य मौजूद रहे।

------

खोड़ा में निकालेंगे रैली :

खोड़ा में 10 लाख से अधिक की आबादी है। यहां पर खोड़ा नगर पालिका परिषद की ओर से पेयजल की आपूर्ति नहीं कराई जाती है। भूजल स्तर 300 से 400 फुट नीचे जा चुका है। 550 रुपये प्रति फुट सबमर्सिबल लगाने का खर्च आ रहा है। हर व्यक्ति सबमर्सिबल नहीं लगवा सकता है। खोड़ा रेजीडेंट्स एसोसिएशन (केआए) की ओर से लगातार खोड़ा में गंगाजल आपूर्ति की मांग की जा रही है। सोमवार को केआरए के पदाधिकारियों ने सरस्वती विहार में लोगों के साथ बैठक कर निर्णय लिया की गंगाजल की मांग को लेकर 15 अगस्त के बाद पूरे खोड़ा में रैली निकाली जाएगी। इस दौरान केशव राम, पंकज पाल, हरीश जोशी, दिलबिदर सिंह जीना, ललित मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, उमेश सिंह सत्यपाल, नरेंद्र गोंसाई, सीबी बिष्ट, रेखा रावत, पूनम शर्मा, विनीता कुशवाहा व अन्य मौजूद रहे।

---------

कड़कड़ माडल में करीब 25 हैंडपंप हैं। किसी में भी पानी नहीं आता है। बारिश से कालोनी भर जाती है। पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाया जाना था, जो अभी तक नहीं बना। यहां तालाब भी नहीं है। इससे बारिश का पानी नालों में बह जाता है। भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है।

-अरुण तोमर, निवासी कड़कड़ माडल शालीमार गार्डन में पहले 40 फुट नीचे पानी था। अब लोग 200 फुट नीचे सबमर्सिबल की बोरिग करा रहे हैं। बारिश के पानी का बहुत ज्यादा संरक्षण नहीं हो रहा है। मोहन नगर जोन में सिर्फ सुबह के वक्त पानी आता है। रविवार को बारिश के कारण बिजली गुल थी। जलकल की टंकी नहीं भरी, जिससे सोमवार को पानी नहीं मिला।

-गोपाल बूबना, निवासी शालीमार गार्डन डेल्टा कालोनी में कई साल पहले ही हैंडपंप पानी देना बंद कर दिए थे। अब भूजल स्तर 250 फीट नीचे जा चुका है। इलाके में पेयजल की समस्या पिछले आठ साल से बनी हुई है। आए दिन गंदे पानी की आपूर्ति होती है। मजबूरी में लोगों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है।

-जैनेंद्र चौहान, निवासी सूर्य नगर

-------

खोड़ा में 400 फुट तक भूजल नीचे जा चुका है। यदि वर्षा जल संरक्षण नहीं किया तो आने वाले समय से बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। खोड़ा में बैठक के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि घर बनवाते समय रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम जरूर बनावाएं, जिससे भूजल स्तर बढ़े।

- दीपक अध्यक्ष केआरए

chat bot
आपका साथी