बारिश से जनजीवन प्रभावित, छत व चारदीवारी गिरी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी झमाझम बारिश से सड़कों से लेकर कालोनियां तक जलमग्न हो गईं। लोगों को घरों में पानी भरने से भारी परेशानी हुई। ट्रांस हिडन की सड़कों पर जाम से लोग परेशान रहे। इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में एक फ्लैट के छत का मलबा गिर गया। मोहन नगर के सेवियर पार्क में चारदीवारी गिर गई। बेसमेंट में पानी भरने से दर्जनों कारें डूब गई हैं। बारिश के दौरान बिजली गुल रही जिससे सुबह लोग मोटर चलाकर पानी नहीं भर सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 09:26 PM (IST)
बारिश से जनजीवन प्रभावित, छत व चारदीवारी गिरी
बारिश से जनजीवन प्रभावित, छत व चारदीवारी गिरी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी झमाझम बारिश से सड़कों से लेकर कालोनियां तक जलमग्न हो गईं। लोगों को घरों में पानी भरने से भारी परेशानी हुई। ट्रांस हिडन की सड़कों पर जाम से लोग परेशान रहे। इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में एक फ्लैट के छत का मलबा गिर गया। मोहन नगर के सेवियर पार्क में चारदीवारी गिर गई। बेसमेंट में पानी भरने से दर्जनों कारें डूब गई हैं। बारिश के दौरान बिजली गुल रही, जिससे सुबह लोग मोटर चलाकर पानी नहीं भर सके। लोगों के घरों में भरा पानी, किया प्रदर्शन : बीते मंगलवार से रोजाना बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार सुबह भी झमाझम बारिश हुई। इससे तुलसी निकेतन कालोनी में भूतल के फ्लैटों में पानी भर गया। इससे गुस्साए कुछ लोगों ने पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। तुलसी निकेतन निवासी बलवंत सिंह रावत का कहना है कि कालोनी नाले से नीची है। पंप लगाकर पानी निकालना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर वसुंधरा सेक्टर 16 और 18 के बीच सड़क किनारे नाले का निर्माण हो रहा है। नाला उफनने से वसुंधरा सेक्टर 16 के दर्जनों घरों में पानी भर गया। स्थानीय निवासी एके सिन्हा का कहना है कि पिछले तीन दिन से रोजाना उनके समेत करीब 20 घरों में पानी भर जाता है। इससे लोग परेशान हैं। उधर, गणेशपुरी में नाले का निर्माण न होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। सड़कें जलमग्न हो गईं। शालीमार गार्डन, वसुंधरा, वैशाली कौशांबी, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, साहिबाबाद रेलवे अंडरपास समेत कई इलाकों की कालोनियों में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए। इससे लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा। न्याय खंड में फ्लैट की छत से मलबा गिरा : इंदिरापुरम के न्याय खंड-एक में बृहस्पतिवार तड़के चार बजे फ्लैट संख्या 88 बी की छत से मलबा गिर गया। यह फ्लैट बंद था। उसके ऊपर बन रहा फ्लैट अधूरा है, जिससे बारिश का पानी जमा था। मलबा गिरने से फ्लैट नंबर 88 ए की छत व दीवार में दरार आ गई व मलबा गिर गया। इस फ्लैट में गुड़िया तिवारी परिवार के साथ रहती हैं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। फ्लैट नंबर 87 बी में भी छत का मलबा गिर गया। सूचना पर पहुंचीं स्थानीय पार्षद मीना भंडारी ने इसकी सूचना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारियों को दी। मीना भंडारी के मुताबिक, गुड़िया की फ्लैट में करंट उतर रहा है। इससे पूरा परिवार सहमा है। पूरे न्याय खंड में करीब आठ सौ फ्लैट खाली हैं। इनमें कोई नहीं रहता है। वहीं कई फ्लैट अधूरे पड़े हैं। इससे बारिश का पानी छत पर भरा रहता है। रखरखाव न होने से आए दिन ये फ्लैट गिर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। सेवियर पार्क में चारदीवारी गिरी : मोहन नगर के सेवियर पार्क सोसायटी में बृहस्पतिवार को चारदीवारी गिर गई। ये संयोग ही रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। करीब 150 फीट लंबी दीवार नीचे आ गई। सोसायटी के बेसमेंट में पानी भर गया है। पानी में वाहन खड़े हैं। अर्थला के चित्रकूट कालोनी में पानी भरने से ट्रांसफार्मर के तार डूबने लगे हैं। इससे हादसे की भी आशंका है।

chat bot
आपका साथी