66 दिन बाद रेलवे आरक्षण केंद्र खुला

संवाद सहयोगी लोनी कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेल संचालन बंद थ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:52 PM (IST)
66 दिन बाद रेलवे आरक्षण केंद्र खुला
66 दिन बाद रेलवे आरक्षण केंद्र खुला

संवाद सहयोगी, लोनी: कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेल संचालन बंद था। लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने पर नोली (लोनी) रेलवे आरक्षण केंद्र 66 दिन बाद बुधवार को खुला। केंद्र के खुलने पर तीन परिवारों ने अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए आरक्षण कराया।

लोनी रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा रेल संचालन बंद कर दिया गया था। सरकार द्वारा रेल संचालन दोबारा बहाल किए जाने के लिए आरक्षण केंद्र खोले गए है। उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन लोगों ने परिवारों के साथ दिल्ली से किशनगंज, साताराम और गाजीपुर जाने के लिए आरक्षण कराया। जबकि सात लोगों ने अपने आरक्षण रद्द कराए। टिकट आरक्षण के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी बनाए रखी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल का संचालन बंद है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी