मिलावटखोरी की सूचना पर छापेमारी

जागरण संवाददातामोदीनगर मिलावटखोरी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को मुरादनगर में मेन रोड स्थित चार डेयरियों पर छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:39 PM (IST)
मिलावटखोरी की सूचना पर छापेमारी
मिलावटखोरी की सूचना पर छापेमारी

जागरण संवाददाता,मोदीनगर: मिलावटखोरी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को मुरादनगर में मेन रोड स्थित चार डेयरियों पर छापेमारी की। इस दौरान घी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया। स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशंसा सिंह,राकेश यादव, विनीता सिंह, महेंद्र सिंह मुरादनगर में सबसे पहले मेन रोड स्थित दीपक डेयरी पर पहुंचे। वहां उन्होंने पनीर, दूध, घी आदि की जांच की। संदेह पर घी के सैंपल लिए और उसे प्रयोगशाला भेज दिया। इसके बाद टीम ने मयंक, प्रकाश और कुनाल डेयरियों पर पहुंचकर वहां घी के सैंपल लिए। प्रशंसा सिंह ने बताया कि त्योहार नजदीक है। किसी भी सूरत में खाद्य सामग्री में मिलावट बर्दाश्त नहीं होगी। लगातार इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी